Ben Stoke: भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए खुशखबरी है। वनडे टीम में 2 बार वर्ल्ड कप जिताने वाले बेन स्टोक्स की वापसी हुई है। वनडे विश्व कप के लिए ही इस दिग्गज ने रिटायरमेंट से वापसी की है। स्टोक्स ने पिछले साल वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेकर सभी को चौंका दिया था, उस वक्त स्टोक्स ने कहा था ‘ मैं वनडे से रिटायर रहूंगा और इसे वापस नहीं लूंगा।’ हालांकि टीम मैनेजमेंट की अपील पर वह एक बार फिर देश को चैंपियन बनाने के लिए मैदान पर उतरेंगे।
पिछले साल लिया था वनडे से संन्यास
बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 2019 का वनडे विश्व कप और साल 2022 की टी20 विश्व कप जिताने में अहम योगदान दिया था। पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि बेन स्टोक्स विश्व कप के लिए संन्यास से वापसी कर सकते हैं, अब इस चर्चा पर विराम लग गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जब 16 अगस्त को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम का ऐलान किया तो उसमें बेन स्टोक्स का नाम भी शामिल है।
The big man is back 🔥
Luke Wright on the sensational return of Ben Stokes to ODI cricket… 👇
---विज्ञापन---— England Cricket (@englandcricket) August 16, 2023
बेन स्टोक्स एक चैंपियन खिलाड़ी
बेन स्टोक्स एक चैंपियन खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2019 के विश्व कप में बल्ले और गेंद से कमाल करते हुए अपनी टीम को इतिहास में पहली बार वनडे फॉर्मेट में विश्व विजेता बनाया था। 2019 के विश्व कप में इस खिलाड़ी ने 11 मैच खेले थे, जिसमें 465 रन और 7 विकेट लिए थे। खिताबी मैच में उन्होंने 84 रनों की पारी खेली थी। साल 2022 के टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के सामने पाकिस्तान थी, पाकिस्तान ने 137 रन बनाए थे, जिसका पीछा करते हुए जब इंग्लैंड मुश्किल में थी तो बेन स्टोक्स ने मोर्चा संभाला और आखिर तक टिके रहे। उन्होंने 49 गेंदों पर 52 रनों की मैच विनिंग पारी खेली और इंग्लैंड को चैंपियन बनाया था।
World Cup?
LOL. pic.twitter.com/8B6wzU3Dsy
— England Cricket (@englandcricket) August 16, 2023
मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स तीनों फॉर्मेट में बढ़िया प्रदर्शन करते आए हैं। इस बार वह शायद गेंदबाजी न करें, क्योंकि एशेज सीरीज के दौरान उन्हें घुटने की चोट ने परेशान किया था। वह इंग्लैंड के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं। आईपीएल का अनुभव रखने के लिए वह भारत में बल्ले से कमाल भी कर सकते हैं। बेन स्टोक्स का क्रिकेट करियर
बेन स्टोक्स का क्रिकेट करियर
- 97 टेस्ट में 6117 रन बनाए और 197 विकेट
- 105 वनडे में 2924 रन और 74 विकेट
- 43 टी20 मैचों में 585 रन और 26 विकेट
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड
बटलर (सी), स्टोक्स, मोइन, एटकिंसन, बेयरस्टो, सैम कुरेन, लिविंगस्टोन, मालन, रसीद, रूट, रॉय, टॉपले, विली, वुड, वोक्स।