---विज्ञापन---

Ashes 2023: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच एशेज के बाद तनाव! बेन स्टोक्स ने दी सफाई

Ashes 2023: एशेज के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में एक-दूसरे से मिलने की परंपरा रही है। एशेज के 2019 संस्करण के बाद इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में एक-दूसरे से मिले थे। उन्होंने इसका जश्न मनाने के लिए बीयर की बोतलें भी लीं। इस बार बड़ा सवाल यह था कि क्या […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 1, 2023 22:24
Share :
Ashes 2023 Ben Stokes
Ashes 2023 Ben Stokes

Ashes 2023: एशेज के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में एक-दूसरे से मिलने की परंपरा रही है। एशेज के 2019 संस्करण के बाद इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में एक-दूसरे से मिले थे। उन्होंने इसका जश्न मनाने के लिए बीयर की बोतलें भी लीं। इस बार बड़ा सवाल यह था कि क्या यह परंपरा जारी रहेगी या खत्म हो जाएगी।

मैकुलम ने लिया था फैसला 

दरअसल, लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट के बाद इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा था कि मेहमान टीम द्वारा ‘खेल भावना’ का उल्लंघन किए जाने के बाद वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ कभी भी बीयर पीने की कल्पना नहीं कर सकते। हालांकि पांचवें टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अंततः एशेज ट्रॉफी को बरकरार रखा है। इस बीच खबरें आईं कि इसका जश्न मनाने के लिए पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने इंग्लैंड का दरवाजा खटखटाया, लेकिन घरेलू टीम जवाब नहीं दे सकी।

स्टुअर्ट ब्रॉड और मोइन अली के संन्यास के जश्न में व्यस्त थे इंग्लिश खिलाड़ी 

 

कहा जा रहा है कि वे ज्यादातर समय स्टुअर्ट ब्रॉड और मोइन अली के संन्यास के जश्न में व्यस्त थे। इसके बाद इंग्लैंड ने जब इस जश्न को खत्म किया तब तक ऑस्ट्रेलिया मैदान छोड़ चुका था। इस प्रकार दोनों टीमों के बीच कुछ तनाव की खबरें सामने आईं। हालांकि, कप्तान बेन स्टोक्स ने एक ट्वीट का जवाब देकर इस मामले पर सफाई दी है।

बेन स्टोक्स ने किया साफ 

स्टोक्स ने स्पष्ट किया है कि भले ही दोनों टीमें ड्रेसिंग रूम में नहीं मिल सकीं, लेकिन वे बाद में शाम को एक नाइट क्लब में मिलने में कामयाब रहीं। स्टोक्स ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा- पिछली बार के कई आयोजनों के कारण हमारी रैपिंग में अपेक्षा से अधिक समय लगा। हमने ड्रेसिंग रूम के बजाय नाइट क्लब में मिलने का फैसला किया।

First published on: Aug 01, 2023 10:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें