---विज्ञापन---

संन्यास के बाद वापसी करेंगे तमीम इकबाल? BCB के प्रेसिडेंट नजमुल हसन ने दिया बड़ा अपडेट

Tamim Iqbal: 6 जुलाई कोबांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। उनके इस फैसल से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भी हैरान है कि वनडे वर्ल्ड कप से 4 महीने पहले उन्होंने अचानक संन्यास क्यों लिया? तमीम के संन्यास लेने के बाद बोर्ड उनसे लगातार […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 7, 2023 11:53
Share :
Tamim Iqbal
Tamim Iqbal

Tamim Iqbal: 6 जुलाई कोबांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। उनके इस फैसल से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भी हैरान है कि वनडे वर्ल्ड कप से 4 महीने पहले उन्होंने अचानक संन्यास क्यों लिया? तमीम के संन्यास लेने के बाद बोर्ड उनसे लगातार संपर्क साधने की कोशिश कर रहा है। बीसीबी प्रेसिडेंट नजमुल हसन चाहते हैं कि तमीम विश्वकप में टीम का प्रतिनिधित्व करें।

बोर्ड ने की मीटिंग

जब तमीम ने संन्यास का ऐलान किया तो सिटी होटल में बोर्ड डायरेक्टर्स के साथ इसको लेकर एक इमरजेंसी मीटिंग भी की गई। जिसमें बीसीबी प्रेसिडेंट नजमुल हसन ने कहा कि तमीम इकबाल के अचानक संन्यास की वजह से हमें ये मीटिंग करनी पड़ी। मुझे इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी क्योंकि हमारी लगातार बातचीत होती रहती थी। वो टीम के कप्तान थे तो तीन दिन पहले भी हमने उनसे बात की थी। आज भी मेरी उनसे बात हुई थी और मुझे बिल्कुल नहीं आइडिया था कि वो इस तरह का कोई फैसला लेंगे।’

---विज्ञापन---

नजमुल हसन ने दिया ये बयान

नजमुल हसन ने खुलासा करते हुए बताया कि तमीम ने कहा था कि वो अगले चैंपियंस ट्रॉफी तक खेलेंगे। इसके बाद जलाल भाई (बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशंस चेयरमैन) से उनकी वर्ल्ड कप में कप्तानी को लेकर बात हुई थी। वर्ल्ड कप नजदीक है और इसी वजह से कप्तानी में बदलाव की बात नहीं हुई थी। इस तरह के प्लेयर का अचानक संन्यास लेना दुर्भाग्यपूर्ण है।’

संन्यास के बाद फिर खेलेंगे तमीम इकबाल

बांग्लादेश टीम में तमीम की वापसी को लेकर लेकर नजमुल हसन ने साफ कहा कि ‘मैं उनसे लगातार संपर्क साधने की कोशिश कर रहा हूं। किसी भी कप्तान का टूर्नामेंट के बीच में संन्यास लेना सही नहीं है। अगर वो चाहे तो हम उनको एक बेहतरीन फेयरवेल देना चाहते हैं।’

---विज्ञापन---

तमीम इकबाल ने हाल में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में अपनी टीम का नेतृत्व किया था, लेकिन इस मुकाबले में मिली हार के बाद उन्होंने चटगांव में पत्रकारों को एकत्रित कर क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 07, 2023 11:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें