RCB Player Ban: इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी और आरसीबी टीम में शामिल होने वाले टॉम करण के लिए बुरी खबर सामने आई है। स्टार खिलाड़ी को बैन कर दिया गया है। इससे टीम को बड़ा झटका लगा है। टॉम के फैंस भी इससे काफी नाखुश हैं। टॉम पर आरोप है कि उन्होंने अंपायर को डराने धमकाने का काम किया है, इस कारण से उन्हें बैन कर दिया है। अब फ्रेंचाइजी का कहना है कि वह इस सजा के खिलाफ आवाज उठाने वाले हैं, क्योंकि टॉम की कोई गलती नहीं है। चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला।
Tom Curran has received a FOUR GAME BAN from #BBL13 for a code of conduct breach. pic.twitter.com/uN08L4Zk5u
---विज्ञापन---— 🏏Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) December 21, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs SA 3rd ODI Live Updates: भारत की बल्लेबाजी शुरू, रजत पाटीदार और साईं सुदर्शन क्रीज पर
क्या है पूरा मामला
दरअसल ऑस्ट्रेलिया में बीबीएल खेला जा रहा है। इसी लीग से यह विवाद सामने आया है। यह मामला 11 दिसंबर को सामने आया था, जब लाउंसेस्टन में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ सिक्सर्स के आखिरी मैच में विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों को जिस जगह पर प्रैक्टिस करने से मना किया गया था, करण उस स्थान पर रोक लगाने के बाद भी प्रैक्टिस कर रहे थे। टॉम यूटीएएस स्टेडियम की पिच के एक हिस्से पर दौड़ रहे थे, अंपायर ने उस स्थान पर नहीं दौड़ने के लिए कहा था। इसके बाद टॉम अंपायर की ओर स्पीड से दौड़ते हुए पहुंचे, इससे अंपायर डर गए और खुद का बचाव करते हुए साइड हो गए।
It feels like there will be plenty more to come regarding Tom Curran's ban.
The Englishman is only here until the finals, so at most, he has four games left this season. A four-match ban seems excessive but it certainly sends a strong message. #BBL13
— Lachlan McKirdy (@LMcKirdy7) December 21, 2023
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ऑक्शन में RCB से हो गई बड़ी चूक! टूर्नामेंट में भुगतना पड़ सकता है खामियाजा
अगले 4 मैचों के लिए बैन
टॉम करण के इसी आचरण को लेकर मैच रेफरी ने बाद में खिलाड़ी पर अंपायर को डराने धमकाने का आरोप लगाया। टॉम पर आचार संहिता के अनुच्छेद 2.17 के आधार पर आरोप दर्ज कराया गया है। खिलाड़ी ने इसका विरोध करते हुए कहा कि उनकी ऐसी कोई मानसिकता नहीं थी, बावजूद इसके खिलाड़ी को अगले 4 दिन के लिए बीबीएल से बैन कर दिया गया है। बीबीएल से 4 दिन के लिए बैन करने का अर्थ है कि उन्हें 4 मैचों से बैन कर दिया है। बता दें कि टॉम करण को आईपीएल में आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया है। आरसीबी ने टॉम को डेढ़ करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है।