IPL 2024 Auction: आईपीएल ऑक्शन 2024 ने कई खिलाड़ियों की किस्मत बदल दी है। कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एक ही दिन में करोड़पति बन गए हैं। खिलाड़ियों के अलावा कई टीमों ने भी काफी बढ़ चढ़कर बोली लगाई और कई बड़े प्लेयर को खरीद लिया है। आरसीबी के पास इस आईपीएल के लिए सभी टीमों से अधिक पैसे थे। आरसीबी के पास 41 करोड़ रुपये थे, बावजूद इसके आरसीबी बड़े और नामी चेहरे को अपनी टीम में शामिल नहीं कर सके हैं। आरसीबी ने पहले ही मुंबई के साथ ट्रेडिंग करते हुए कैमरून ग्रीन को 17.5 करोड़ की बड़ी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया। इसके बाद जब ऑक्शन हुआ, तो भी आरसीबी किसी बड़े खिलाड़ी के पीछे नहीं भागे। ऐसे में बड़ा सवाल है कि कहीं आरसीबी को यह भारी तो नहीं पड़ेगा।
𝐓𝐇𝐈𝐒 𝐈𝐒 𝐈𝐓 🤩
---विज्ञापन---For every role, we’ve found our match
And we believe they can hit the Purple Patch!
Signed today or retained before,
This is our #𝗖𝗹𝗮𝘀𝘀𝗢𝗳𝟮𝟬𝟮𝟰#PlayBold #BidForBold #IPLAuction #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 pic.twitter.com/5bskDt4eGa— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) December 19, 2023
---विज्ञापन---
कैमरून ग्रीन को ट्रेड करने से फैंस नाखुश
कैमरून ग्रीन को अपनी टीम में शामिल करने से आरसीबी के फैंस खुश नहीं थे। फैंस का कहना था कि अगर हम 17.5 करोड़ रुपये दे ही रहे हैं, तो किसी बड़े प्लेयर को खरीद सकते हैं। फैंस का कहना है कि कैमरून का ना तो बहुत अधिक नाम है और ना ही उन्होंने आईपीएल में कुछ खास धमाल मचाया है, बावजूद इसके आरसीबी ने ग्रीन को 17.5 करोड़ में ट्रेड किया।
Precision and Pace 🎯🔥
Lockie has roughly taken a wicket every 12 deliveries in T20s since 2021 🥵
We can't wait to see what he's got in store for #IPL2024! 🤩#PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/wWp7qF9W5X
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) December 21, 2023
इसके बाद आरसीबी के पास 23.5 करोड़ रुपये ऑक्शन के लिए बचे थे। यहां भी आरसीबी के पास मौका था कि किसी बड़े चेहरे को अपनी टीम में शामिल करे, लेकिन ऑक्शन में आरसीबी ने सबसे बड़ी बोली अल्जारी जोसेफ के लिए लगाई और 11.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि जोसेफ भी काफी किफायती गेंदबाज हैं, लेकिन क्या वह नंबर वन गेंदबाज हैं, जिसे सबसे अधिक कीमत देकर खरीदा जाए।
आरसीबी ने यश दयाल को 5 करोड़ में खरीदा
सोशल मीडिया पर फैंस आरसीबी द्वारा चुने गए खिलाड़ियों से खुश नहीं है। फैंस का कहना है कि आरसीबी ने किसी भी बड़े खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल नहीं किया है। जोसेफ के अलावा आरसीबी ने यश दयाल को 5 करोड़ में खरीदा है। यश दयाल 2 साल पहले से ही आईपीएल खेल रहे हैं, उनके पास ज्यादा अनुभव भी नहीं है, फिर भी आरसीबी ने उन्हें 5 करोड़ की रकम देकर खरीदी है।
Get ready for a blockbuster showdown as the Royal Challengers unite with the epic action of #Salaar on December 22. Double the excitement, double the roar! #RCBxHombale #ನಮ್ಮRCB #ನಮ್ಮHombale #PlayBold #SalaarCeaseFireOnDec22 @hombalefilms #Prabhas #PrashanthNeel… pic.twitter.com/aqyJjNfVBo
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) December 21, 2023
यश दयाल ने कुल 14 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13 विकेट अपने नाम किए हैं। रन लुटाने की बात करें, तो उन्होंने 10.02 के इकोनॉमी से आईपीएल में रन लुटाए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 40 रन देकर 3 विकेट लेने का है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या आरसीबी की यह चाल सही थी या फिर नहीं, क्या यश दयाल को 5 करोड़ की रकम देकर खरीदना सही फैसला है। क्या आरसीबी 5 करोड़ में किसी और बेहतर खिलाड़ी को खरीद सकते थे, यह भी एक सवाल है।