नई दिल्ली: बिग बैश लीग (BBL 2022) में एक के बाद एक विवादित नजारे सामने आ रहे हैं। हाल ही एक कैच पर जमकर बवाल हुआ था। अब एक और मुकाबले में मांकडिंग रनआउट पर विवाद हो गया। दरअसल, मंगलवार को रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेले गए मैच में एडम जंपा ने रेनेगेड्स के बल्लेबाज टॉम रोजर्स को मांकडिंग से आउट करने की कोशिश की। ये नजारा 20वें ओवर में देखने को मिला।
अंपायर ने नहीं दिया आउट
जैसे ही जंपा इस ओवर की चौथी गेंद डालने आए नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े टॉम रोजर्स क्रीज से आगे निकल गए। जंपा ने रोजर्स को आगे निकलते देखा तो उन्होंने बॉल डालने से ऐन पहले गिल्लियों में बॉल दे मारी। इसके बाद रोजर्स पवेलियन की ओर वापस लौटने लगे, लेकिन ये क्या? अंपायर ने थर्ड अंपायर को इशारा दे दिया। थोड़ी देर तक जंपा और अंपायर में बातचीत होती रही और आखिरकार बल्लेबाज को नॉट आउट करार दे दिया गया। अंपायर के इस फैसले से जंपा काफी हैरान दिखे।
Spicy, spicy scenes at the MCG.
---विज्ञापन---Not out is the call…debate away, friends! #BBL12 pic.twitter.com/N6FAjNwDO7
— KFC Big Bash League (@BBL) January 3, 2023
क्या कहता है नियम
मांकडिंग के नियम के अनुसार, यदि कोई बल्लेबाज बॉल फेंकने से पहले नॉन स्ट्राइकर एंड से क्रीज छोड़ देता है और उसे रन आउट कर दिया जाए तो यह कानूनी रूप से मान्य है, लेकिन यहां एक पेच है। दरअसल, जंपा के रनआउट को इसलिए नहीं माना गया क्योंकि अंपायर ने माना कि जंपा ने अपना हाथ बॉल डालने के लिए पूरा घुमा दिया था। यानी वे बॉल फेंकने का पूरा इशारा कर चुके थे।
Ravi Ashwin and Adam Zampa are both in Rajasthan Royals for IPL 2023. pic.twitter.com/Phrd6Q6B1t
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 3, 2023
अश्विन-दीप्ति ने ऐसा नहीं किया
अश्विन-दीप्ति शर्मा और जंपा के रनआउट में यही फर्क है। अश्विन और दीप्ति ने नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाजों को आउट करने से पहले पूरा हाथ नहीं घुमाया था। नियमानुसार यदि नॉन-स्ट्राइकर किसी भी समय मैदान से बाहर है और गेंदबाज सामान्य रूप से गेंद को छोड़ने की उम्मीद करता है, तो नॉन-स्ट्राइकर रन आउट किया जा सकता है। इन परिस्थितियों में यदि गेंदबाज बॉल फेंकने से पहले या फेंकने का पूरा इशारा करने से पहले गिल्लियां बिखेर दे तो यह रनआउट होगा।
और पढ़िए – PAK vs NZ: गलती किसकी? इमाम उल हक ने बाबर आजम को करा दिया रनआउट? देखें वीडियो
अश्विन करने लगे ट्रेंड
जंपा के रनआउट के बाद रविचंद्रन अश्विन लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अश्विन और जंपा दोनों राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे। ऐसे में दोनों की जुगलबंदी देखने लायक होगी। जंपा को 1.5 करोड़ में रॉयल्स ने खरीदा है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें