---विज्ञापन---

BAN vs NZ: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 150 रनों से हराया

Ban vs NZ: बांग्लादेश ने टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। बांग्लादेश ने कीवी टीम को 150 रनों से हरा दिया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Dec 2, 2023 11:08
Share :
Bangladesh vs new zealand Test Match Ban won by 150 runs Create history
बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड।

Bangladesh vs New Zealand: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश ने कीवी टीम को 150 रनों से धूल चटा दिया है। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 332 रनों की जरूरत थी, लेकिन तैजुल इस्लाम ने अपनी गेंदबाजी से ऐसा कहर बरपाया कि कीवी बल्लेबाज एक के बाद एक कर पवेलियन लौटते चले गए और दूसरी पारी में सिर्फ 181 रन पर ऑल आउट हो गए। न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल ने अर्धशतकीय पारी खेली, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका। इस मैच के हीरो तैजुल इस्लाम रहे।

ये भी पढ़ें- क्या है रिंकू सिंह की पावर का Secret? कैसे जड़ सकते हैं लंबे-लंबे छक्के, Rinku ने खुद बताया

तैजुल इस्लाम के सामने कीवी धराशाई

बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज तैजुल इस्लाम ने अकेले ही आधी से अधिक न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी है, इसके कारण से कीवी टीम को मैच अपने हाथ से गंवाना पड़ा है। तैजुल इस्लाम ने 31.1 ओवर में 75 रन देकर 6 विकेट झटके हैं। उनकी किफायती गेंदबाजी के कारण न्यूजीलैंड को मुकाबला गंवाना पड़ा है। इसके अलावा नईम हसन ने भी 2 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: जीत के बाद सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान, बताया कौन सा फॉर्मूला आया काम

दोनों टीमों का लेखा-जोखा

बता दें कि बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 310 रन बनाया था। इसके एवज में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 317 रन बनाया था। पहली पारी में भी बांग्लादेशी गेंदबाज तैजुल इस्लाम का कहर देखने को मिला था। उन्होंने पहली पारी में भी 4 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद बांग्लादेश ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाया और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 332 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन कीवी टीम सिर्फ 181 रन पर ऑल आउट हो गई और बांग्लादेश ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज कर लिया।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Dec 02, 2023 11:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें