BAN vs NZ 1st Test: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सिलहट में खेला जा रहा है। इस मैच न्यूजीलैंड पर हार का खतरा मंडरा रहा है, तो वहीं बांग्लादेश ने पूरी तरह से मैच पर कब्जा कर लिया है। जहां एक तरफ बांग्लादेश को ये मैच जीतने के लिए महज 3 विकेट की जरुरत है तो वहीं दूसरी तरफ अभी न्यूजीलैंड टीम 219 रन पीछे है।
मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश के गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है और न्यूजीलैंड ने महज 113 रनों पर अपने 7 विकेट गवां दिए। तीसरे दिन बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ताईजुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा बाकी शोरफुल इस्लाम, मेहंदी हसन और नाईम हसन ने 1-1-1 विकेट अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ऑक्शन में स्पिन गेंदबाजों पर लग सकती है जमकर बोली, श्रीलंकाई खिलाड़ी पर होगी फ्रेंचाइजियों की नजरे
तीसरे दिन न्यूजीलैंड का स्कोर 113 पर 7 विकेट
पहले मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 113 रन बना लिए है। तीसरे दिन मैच में बांग्लादेशी गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। बांग्लादेशी गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को हावी नहीं होने दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए डेरियल मिचेल 44 रन बनाकर नाबाद है। इसके अलावा ड्वेन कॉन्वे 22, ग्लेन फिलिप्स 12 और केन विलियमसन ने 11 रन बनाए। फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में काफी मुश्किल में दिखाई दे रही है। क्योंकि बांग्लादेश ने मैच पर पूरी तरह से पकड़ मजबूत कर ली है।
Bangladesh are on the cusp of a historic win.#WTC25 | #BANvNZ | 📝: https://t.co/P9hIfQTVtH pic.twitter.com/U1mqKZ8evf
— ICC (@ICC) December 1, 2023
पहली पारी में बांग्लादेश ने बनाए थे 310
मैच की पहली पारी में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 310 रन बनाए थे। बांग्लादेश की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए महमुदल हसन ने सबसे 86 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा कप्तान शांतो 37, मोमिनुल 37, शाहदत होसैन ने 29 रनों की पारी खेली।इसके अलावा न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में ग्लेन फिल्पिस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए थे।
पहली पारी में न्यूजीलैंड ने बनाए थे 317 रन
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 317 रन बनाए थे। जिसके बाद कीवी टीम के पास 7 रनों की मामूली सी लीड हो गई थी। पहली पारी में न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए केन विलियमसन ने शानदार शतक लगाया था। इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स 42, डेरियल मिचेल 41 और कप्तान टिम साउदी ने 35 रनों की पारी खेली थी। वहीं बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ताइजुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए थे।