---विज्ञापन---

वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर हुआ चोटिल

ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन चोटिल हो गए हैं। 28 सितंबर को फुटबॉल खेलते समय चोट लगने के कारण श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप के पहले वार्म अप मैच से बाहर हो गए। बताया गया है […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Sep 29, 2023 18:12
Share :
ICC ODI World Cup 2023 BAN vs AFG

ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन चोटिल हो गए हैं। 28 सितंबर को फुटबॉल खेलते समय चोट लगने के कारण श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप के पहले वार्म अप मैच से बाहर हो गए।

बताया गया है कि टीम ट्रेनिंग के दौरान फुटबॉल खेलते समय शाकिब के पैर में चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें पहले वार्म-अप मैच से बाहर होना पड़ा। अब ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले शाकिब का चोटिल होना बांग्लादेश टीम के लिए जोर का झटका है।

---विज्ञापन---

हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि शाकिब अगले अभ्यास मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भी नहीं खेल पाएंगे और धर्मशाला में विश्व कप के पहले मैच में भी उन्हें बेंच पर समय बिताना पड़ सकता है।

शाकिब का रिकॉर्ड

36 वर्षीय बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब विश्व कप के स्टार ऑलराउंडर क्रिकेटर में गिने जाते हैं। उन्होंने अपने दम पर बांग्लादेश को की मैच जिताए हैं। उन्होंने 2006 में डेब्यू करने के बाद से टीम का प्रतिनिधित्व किया है। अब तक उन्होंने 240 एकदिवसीय मैच खेले हैं जबकि 117 T20  और 66 टेस्ट मैच खेले हैं। ऑलराउंडर के रूप में, उन्होंने लगभग 14000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए हैं और 681 विकेट लिए हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः न्यूजीलैंड टीम को लगा तगड़ा झटका, वर्ल्ड कप के पहले मैच से बाहर हुआ स्टार बल्लेबाज

पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा बांग्लादेश

बांग्लादेश अपने वनडे विश्व कप का पहला मैच शनिवार, 7 अक्टूबर को धर्मशाला में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा। ऐसे में विश्व कप से पहले शाकिब अल हसन का चोटिल होना बांग्लादेश टीम के लिए सिर दर्द बन गया है। अगर वह समय पर फिट नहीं होते हैं तो बांग्लादेश को बड़ा झटका लग सकता है।

ICC ODI World Cup 2023 के लिए बांग्लादेश की टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन कुमेर दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शांतो (उपकप्तान), तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान , हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Sep 29, 2023 06:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें