---विज्ञापन---

न्यूजीलैंड टीम को लगा तगड़ा झटका, वर्ल्ड कप के पहले मैच से बाहर हुआ स्टार बल्लेबाज

ICC ODI World Cup 2023: विश्व कप शुरु होने से पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ 2023 वनडे विश्व कप के पहले मैच में नहीं खेलेंगे। विलियमसन को घुटने की सर्जरी से समय पर ठीक नहीं से उन्हें टीम से बाहर रहना पड़ा है। विलियमसन […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Sep 29, 2023 17:10
Share :
Mitchell Santner BAN vs NZ Test series ODI World Cup 2023
New Zealand Team

ICC ODI World Cup 2023: विश्व कप शुरु होने से पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ 2023 वनडे विश्व कप के पहले मैच में नहीं खेलेंगे। विलियमसन को घुटने की सर्जरी से समय पर ठीक नहीं से उन्हें टीम से बाहर रहना पड़ा है।

विलियमसन शुक्रवार को हैदराबाद में पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में स्पेशलिस्ट बैट्समैन के तौर पर खेलेंगे, जबकि सोमवार को तिरुवनंतपुरम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अगले अभ्यास मैच में बल्लेबाजी के साथ-साथ बिल्डिंग भी करेंगे।

---विज्ञापन---

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, “हमने केन की वापसी पर ध्यान बनाए रखा है। उनकी रिकवरी अच्छी तरह से हो रही है और हम उन्हें कोई दबाव नहीं डालेंगे।”

IPL 2023 के पहले मैच में हुए थे चोटिल

केन विलियमसन आईपीएल 2023 के शुरुआती मैच में अपने पूर्वकाल क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) के टूटने और सर्जरी के बाद छह महीने की छुट्टी से लौट रहे हैं। विलियमसन ने विश्व कप के पहले मैच में नहीं खेलने का फैसला किया जबकि वह अभ्यास मैचों में नजर आएंगे।

---विज्ञापन---

भारत आने से पहले केन विलियमसन ने कहा था, “मैं अभी जो कर रहा हूं उसके साथ आगे बढ़ना चाहता हूं।” ऐसे में पहले मैच में विलियमसन के नहीं होने से न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। हालांकि, टीम कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं, जो मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः मैं हिस्ट्री को नहीं देखता… वर्ल्ड कप से पहले राहुल द्रविड़ ने भरी हुंकार

टॉम लैथम करेंगे कप्तानी

विलियमसन की अनुपस्थिति में, टॉम लैथम 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे। लैथम दो अभ्यास मैचों में भी नेतृत्व करेंगे, विलियमसन का ध्यान पूरी तरह से 9 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड के दूसरे विश्व कप मैच के लिए फिट होने पर है।

ICC ODI World Cup 2023 के लिए न्यूजीलैंड की टीम

केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Sep 29, 2023 05:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें