BAN W vs IND W: बांग्लादेश और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच 22 जुलाई को ढाका में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्टंप पर बल्ला मारा था। इस गलत व्यवहार के लिए आईसीसी कौर को कड़ी सजा दे सकता है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक मैच रेफरी अख्तर अहमद ने हरमनप्रीत कौर के इस रवैए को लेवल 2 के तहत गलत बोला है, जो मैदान पर खिलाड़ियों के व्यवहार से संबंधित है।
हरमनप्रीत कौर पर लगेगा 75 फीसदी मैच फीस का जुर्माना!
रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय महिला टीम की कप्तान के ऊपर 75% मैच फीस का जुर्माना लगाया जा सकता है, उनके ऊपर तीन डिमैरिट अंक भी लगाए गए हैं। मैच रेफरी अख्तर अहमद ने अपने बयान में कहा कि हरमनप्रीत कौर को आउट होने के बाद गुस्से से स्टंप्स में अपने बल्ले से नहीं मारना चाहिए था और इसी वजह से उनके ऊपर 50% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।
Welcome to Episode 2 of Unfiltered Harman: The Captain Speaks🗣️#HarmanpreetKaur #HarMonster #BanvInd pic.twitter.com/8eSoKxd4x3
— Sajan 🇮🇳 (@HarMonster7) July 22, 2023
---विज्ञापन---
तीन डिमेरिट अंक दिए गए
अख्तर अहमद ने आगे कहा कि ‘जिस तरीके से उन्होंने अपने आपको प्रेजेंटेशन सेरिमनी में पेश किया उसकी वजह से उनके ऊपर मैच फीस का 25% जुर्माना लगेगा, इस तरह कौर पर कुल मिलाकर 75 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगेगा। रिपोर्ट के अनुसार, हरमनप्रीत कौर को मिलने वाले तीन डिमेरिट अंकों में से दो उनके आउट होने के बाद मैदान पर किए गए कार्यों के लिए होंगे, जबकि एक प्रेजेंटेशन सेरिमनी में अंपायरिंग के स्तर की खुली आलोचना के लिए सजा दी जाएगी।
क्या हुआ था, जो कौर ने स्टंप पर बल्ला मार दिया?
दरअसल, टीम इंडिया तीसरे वनडे में बांग्लादेश द्वारा दिए गए 226 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी। भारतीय टीम की बैटिंग शुरुआत खास नहीं रही थी। 34वें ओवर में हरमनप्रीत के रूप में टीम को चौथा बड़ा झटका लगा था। इस ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान कौर ने स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन वह उसे पूरी तरह मिस कर गईं, जब बांग्लादेशी प्लेयर्स ने उनके खिलाफ LBW आउट की अपील की तो अंपायर ने बिना देरी किए उन्हें आउट भी दे दिया।
#BANvIND #HarmanpreetKaur pic.twitter.com/oo1uF2x3iS
— Rajat Gupta (@Rajatgupta199) July 22, 2023
जब अंपायर ने आउट दिया तो हरमन कौर कहती रहीं कि गेंद, बैट से लगी है, लेकिन अंपायर ने जल्दबाजी में आउट करार दिया। समझने वाली बात ये भी है कि हरमन उस बॉल पर कैच आउट भी हो सकती थीं, लेकिन अंपायर ने उन्हें LBW आउट करार दिया। इस पर कौर बिफर पड़ीं और आउट होने के बाद उन्हें स्टंप पर बल्ला मार दिया और अंपायर से कुछ कहते हुए वापस पवेलियन लौटीं।
तीसरा वनडे टाई रहा
भारत महिला और बांग्लादेश महिला के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज का 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई। तीसरे मुकाबला टाई रहा।
https://bellevuehealthcare.com/
Edited By