---विज्ञापन---

BAN vs NZ: ‘अगर मैं गेंदबाज की जगह होता…’, ईश सोढ़ी ने Mankading पर दिया बड़ा बयान

Ish Sodhi on Hasan Mahmud Mankading: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ईश सोढ़ी बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को ढाका में खेले गए दूसरे वनडे में सुर्खियों में रहे। उन्हें बांग्लादेश के गेंदबाज हसन महमूद ने मांकडिंग से रनआउट करने के बाद कप्तान लिटन दास ने वापस बल्लेबाजी के लिए बुला लिया। लिटन की इस खेल भावना की […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 23, 2023 23:55
Share :
BAN vs NZ 2nd ODI Ish Sodhi on Mankading Run Out by Hasan Mahmud
BAN vs NZ 2nd ODI Ish Sodhi on Mankading Run Out by Hasan Mahmud

Ish Sodhi on Hasan Mahmud Mankading: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ईश सोढ़ी बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को ढाका में खेले गए दूसरे वनडे में सुर्खियों में रहे। उन्हें बांग्लादेश के गेंदबाज हसन महमूद ने मांकडिंग से रनआउट करने के बाद कप्तान लिटन दास ने वापस बल्लेबाजी के लिए बुला लिया। लिटन की इस खेल भावना की तारीफ हो रही है। वहीं सोढ़ी ने इसके बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट चटका डाले। उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते न्यूजीलैंड ने इस मैच में 86 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच के बाद सोढ़ी से प्रेस कॉन्फ्रेंस में मांकडिंग के बारे में सवाल पूछे गए, तो उन्होंने बड़ा बयान दिया।

अगर मैं गेंदबाज होता तो यही करता

ईश सोढ़ी ने कहा कि वह क्रीज से बाहर निकलने में थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे, लेकिन बांग्लादेश की खेलभावना ने उन्हें प्रभावित किया। उन्होंने कहा- ”हम प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं। आप अपने देश के लिए मैच जीतना चाहते हैं इसलिए इस तरह की चीजें सामने आती हैं। मुझे लगता है कि यह बांग्लादेश की ओर से एक महान काम था। उन्होंने इसे वास्तव में बहुत अच्छी तरह से संभाला। अगर मैं गेंदबाज होता तो यही करता।”

उन्होंने वहां जबरदस्त खेल भावना दिखाई

सोढ़ी ने आगे कहा- “हम सभी क्रिकेट के खेल का बहुत सम्मान करते हैं। हम इस भावना को भी बरकरार रखने का प्रयास करते हैं। मैं समझता हूं कि यह अब खेल के नियमों का हिस्सा है। आपने इसे पूरी दुनिया में देखा है। हालांकि यह थोड़ा विवादास्पद मुद्दा भी है। वे आसानी से मुझे जाने दे सकते थे, लेकिन उन्होंने वहां जबरदस्त खेल भावना दिखाई।” उन्होंने कहा- ”हम विजेता टीम में होने के लिए भाग्यशाली हैं, लेकिन खेल की भावना को जीवित रखना महत्वपूर्ण है, खासकर जब हम अपने देश के लिए मैच जीतने के लिए ऐसा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे हैं।”

ये भी पढ़ें: BAN vs NZ: Ish Sodhi के नाम रहा दूसरा वनडे, प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड में मिले महज इतने रुपये

https://twitter.com/thesportstattoo/status/1705547148048396510?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1705547148048396510%7Ctwgr%5Ec09e99d1ed4d3c428ed9a18065a0c049fcf1ff46%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fsports%2Fcricket%2Fban-vs-nz-hasan-mehmud-mankading-run-out-ish-sodhi-litton-das-asked-to-come-back-sportsmanship-trending%2F354048%2F

नॉन स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाज को रन आउट करने के लिए मांकडिंग को लेकर नियम बना दिया गया है। ऐसे में सोढ़ी आउट थे। हसन महमूद इस तरह आउट करने वाले 14वें खिलाड़ी बन सकते थे, लेकिन लिटन दास ने फैसला पलट दिया।

ये भी पढ़ें: BAN vs NZ: जिस खिलाड़ी पर विपक्षी कप्तान ने कर दी ‘दया’, उसने 6 विकेट चटकाकर चटा दी धूल, बना दिया ये रिकॉर्ड

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Sep 23, 2023 11:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें