नई दिल्ली: वनडे वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने बड़ा धमाका कर दिया है। आयरलैंड के खिलाफ गुरुवार को सिलहट में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश ने महज 13.1 ओवर में ही 102 रन का टार्गेट अचीव कर लिया। खास बात यह है कि उन्होंने 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की। इसी के साथ बांग्लादेश ने वनडे क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया।
पहली बार 10 विकेट से हासिल की जीत
बांग्लादेश की टीम ने पहली बार 10 विकेट से जीत हासिल की है। इससे पहले टीम ने 5 बार 9 विकेट से जीत हासिल की थी, लेकिन गुरुवार को बड़ी जीत हासिल कर उन्होंने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया। इसी के साथ बांग्लादेश की टीम वनडे में 10 विकेट से सबसे कम ओवर में जीत हासिल करने वाली दुनिया की 10वीं टीम बन गई। इससे पहले बांग्लादेश की बड़ी जीत केन्या के खिलाफ 2006 में आई थी। टीम ने 23.5 ओवर में एक विकेट खोकर 162 रनों का टार्गेट अचीव किया था।
A thumping win for Bangladesh as they wrap up a 2-0 series victory 💪#BANvIRE | https://t.co/VEzpOQWvN9 pic.twitter.com/lI3qRe8DJE
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) March 23, 2023
हसन महमूद ने घातक गेंदबाजी से चटकाए 5 विकेट
आयरलैंड के खिलाफ मैच में बांग्लादेश ने उसे 101 रनों पर ढेर कर दिया। बांग्लादेश के 23 साल के युवा गेंदबाज हसन महमूद ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटका डाले। हसन के अलावा तस्कीन अहमद ने 3 और इबादत हुसैन ने 2 विकेट चटकाकर आयरलैंड की बखिया उधेड़ दी। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरे तमीम इकबाल ने नाबाद 41 और लिटन दास ने नाबाद 50 रन ठोक टीम को बड़ी जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से जीत ली।
और पढ़िए – ‘मुझे जहर दिया गया, शाहिद अफरीदी ने दिए 40-50 लाख…’, पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़ा खुलासा
Maiden fifer for Hasan Mahmud 🔥#BCB | #Cricket | #BANvIRE pic.twitter.com/3JTn3NOVoc
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) March 23, 2023
Modhumoti Bank Limited ODI Series: Bangladesh vs Ireland: 3rd ODI
Bangladesh Won the Match by 10 Wickets 🔥
Full Match Details: https://t.co/XF1l0IbdQz#BCB | #Cricket | #BANvIRE pic.twitter.com/XEnh0qVfbE
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) March 23, 2023
सबसे कम ओवर में 10 विकेट से जीत हासिल करने वाली टीमें
- न्यूजीलैंड 6 ओवर
- न्यूजीलैंड 8 ओवर
- न्यूजीलैंड 8.2 ओवर
- ऑस्ट्रेलिया 11 ओवर
- भारत 11.3 ओवर
- श्रीलंका 11.5 ओवर
- साउथ अफ्रीका 12 ओवर
- इंग्लैंड 12.1 ओवर
- ऑस्ट्रेलिया 12.2 ओवर
- बांग्लादेश 13.1 ओवर
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By