---विज्ञापन---

‘मुझे जहर दिया गया, शाहिद अफरीदी ने दिए 40-50 लाख…’, पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट में हर दिन कुछ न कुछ खुलासे होते रहते हैं। कभी पीसीबी प्रमुख को निकाल दिया जाता है तो कभी कप्तान बाबर आजम पर यौन शोषण के आरोप लगते हैं। अब इसी तरह से एक कहानी पाकिस्तान के पूर्व ओपनर इमरान नजीर ने सुनाई है। इमरान नजीर ने दावा है कि […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Mar 24, 2023 12:36
Share :
imran nazir

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट में हर दिन कुछ न कुछ खुलासे होते रहते हैं। कभी पीसीबी प्रमुख को निकाल दिया जाता है तो कभी कप्तान बाबर आजम पर यौन शोषण के आरोप लगते हैं। अब इसी तरह से एक कहानी पाकिस्तान के पूर्व ओपनर इमरान नजीर ने सुनाई है। इमरान नजीर ने दावा है कि करियर के चरम पर उन्हें जहर दिया गया था। 1999 और 2012 के बीच पाकिस्तान के लिए 8 टेस्ट और 79 एकदिवसीय मैच खेलने वाले नज़ीर ने पहली बार पिछले मई में अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया था।

मुझे जहर दिया गया

नादिर अली पॉडकास्ट में खुलासा करते हुए इमरान नजीर ने कहा “जब मैंने हाल ही में एमआरआई और सभी सहित इलाज किया तो एक बयान जारी किया गया कि मुझे जहर – पारा दिया गया था। यह एक धीमा जहर है यह आपके जोड़ों तक पहुंचता है और उन्हें नुकसान पहुंचाता है। 8-10 वर्षों तक मेरे सभी जोड़ों का इलाज किया गया। मेरे सारे जोड़ खराब हो गए थे और इस वजह से मैं लगभग 6-7 साल तक पीड़ित रहा। लेकिन फिर भी मैंने भगवान से प्रार्थना की कृपया मुझे बिस्तर पर मत लाइए और शुक्र है कि ऐसा कभी नहीं हुआ।’

और पढ़िए – BAN vs IRE: वनडे वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश में आया तूफानी गेंदबाज, 5 विकेट चटकाकर बना दिया ये रिकॉर्ड

इमरान नजीर ने कहा- मैं इधर-उधर घूमता था और जब लोग पूछते थे कि ‘तुम ठीक दिख रहे हो’ मुझे बहुत से लोगों पर शक था लेकिन मैंने कब और क्या खाया, मुझे पता नहीं चल पाया। क्योंकि ज़हर तुरंत प्रतिक्रिया नहीं करता। यह तुम्हें सालों तक मारता है। जिसने भी ऐसा किया मैंने उसका कभी बुरा नहीं चाहा। बचाने वाला उससे बेहतर है जो मारना चाहता है।

इलाज में कई साल लग गए

2007 के टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत को डराने वाले विस्फोटक बल्लेबाज नजीर ने खुलासा किया कि उन्हें अपने पैरों पर वापस लाने के लिए इलाज में कई साल लग गए और इस प्रक्रिया में उन्होंने अपने जीवन की सारी बचत खर्च कर दी। नजीर ने कहा कि उनके कठिन समय के दौरान शाहिद अफरीदी उनके साथ चट्टान की तरह खड़े रहे और वह इमरान की जान बचाने के लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के ऋणी रहेंगे।

और पढ़िए – ‘मैं बहुत खुश और रिलेक्स था…’, विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स को सुनाया दुखड़ा

इलाज में सारी कमाई लगा दी

इमरान नजीर ने कहा-मैंने अपने इलाज पर अपनी पूरी जिंदगी की बचत खर्च की है। अंत में एक अंतिम इलाज हुआ जिसमें शाहिद अफरीदी ने मेरी बहुत मदद की। उन्होंने मेरी जरूरत के समय मेरी मदद की। जब मैं शाहिद भाई से मिला तो मेरे पास कुछ भी नहीं बचा था। एक दिन के भीतर उन्होंने मेरे डॉक्टर के खाते में पैसे डाल दिए। उन्होंने कहा, ‘चाहे कितना भी पैसा चाहिए मेरा भाई ठीक हो जाना चाहिए। उन्होंने लगभग 40-50 लाख खर्च किए।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 23, 2023 05:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें