Mehidy Hasan Miraz Injured: एशिया कप के मुकाबले रोमांचक होते जा रहे हैं। शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले के बाद रविवार को बांग्लादेश-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने रहीं। इस दौरान शानदार बल्लेबाजी कर रही बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज को चोट लग गई।
रिटायर्ड हर्ट होकर लौट गए मेहदी हसन
ये घटना 43वें ओवर के दौरान हुई। मुजीबुर रहमान की पहली ही गेंद पर मिराज ने एक्स्ट्रा कवर की ओर करारा छक्का ठोक डाला। शानदार छक्का ठोकने के बाद मेहदी के बाएं हाथ में चोट लग गई। उन्हें दर्द बढ़ने के बाद मैदान से बाहर ले जाया गया। मेहदी रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद मुशफिकुर रहीम बल्लेबाजी करने आए। इससे पहले मेहदी हसन और नजमुल शांतो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाए। दोनों बल्लेबाजों ने 194 रन की पार्टनरशिप की।
Centuries from Mehidy Hasan Miraz and Najmul Hossain Shanto take Bangladesh to a huge total against Afghanistan 👏
📝 #BANvAFG: https://t.co/MLdTKkAVCT | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/FDFquqJ0cl
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) September 3, 2023
हालांकि इसके बाद वह गेंदबाजी करने लौटे और टीम की जीत में योगदान दिया। उन्होंने 8 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट निकाला।
पांच साल बाद वनडे में ओपनिंग
खास बात यह है कि मेहदी हसन मिराज पांच साल बाद पहली बार वनडे में ओपनिंग कर रहे थे। वह इस दौरान शानदार फॉर्म में नजर आए और ऐसा करते हुए अपना दूसरा शतक जमाया।
50 ओवर में जड़े 334 रन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 334 रन जड़े। इसमें मेहदी हसन मिराज के 112 और नजमुल शांतो के 104 रन शामिल रहे। मिडल ऑर्डर पर मुशफिकुर रहीम ने 15 गेंदों में 25 और कप्तान शाकिब अल हसन ने 18 गेंदों में 4 चौके-1 छक्का ठोक 32 रन कूटे। शमीम हुसैन ने 6 गेंदों में 11 रन बनाए।