Babar Azam Took a Surprising Catch: पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त हो गया है। यहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। जिसमें मेजबान टीम का जलवा रहा। यहां कंगारू टीम ने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की। सीरीज का आखिरी मुकाबला तीन जनवरी से छह जनवरी के बीच सिडनी में खेला गया। इस मैच में कंगारू टीम आठ विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही।
सिडनी टेस्ट में जरूर पाकिस्तान की टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है, लेकिन बाबर आजम के एक हैरतअंगेज कैच ने तहलका मचा दिया है। बाबर ने यह कैच किसी और का नहीं बल्कि पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का शानदार तरीके से पकड़ा है।
The funky field worked!
One of Pakistan’s three cover fielders hangs on to a lofted Steve Smith drive #AUSvPAK pic.twitter.com/KAKQjT4gS8
---विज्ञापन---— cricket.com.au (@cricketcomau) January 5, 2024
यह भी पढ़ें- दिग्गज के शतक से टीम इंडिया में बढ़ी टेंशन, चयनकर्ताओं को करनी होगी अब जमकर माथापच्ची
दरअसल, पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में 74वां ओवर मीर हमजा डाल रहे थे। उनके इस ओवर की तीसरी गेंद पर स्मिथ ने आगे बढ़कर कवर के ऊपर से शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन इसमें वह पूरी तरह से नाकामयाब रहे।
नतीजा यह रहा कि गेंद कवर में खड़े बाबर आजम के हाथ में चली गई। यहां पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कोई गलती नहीं कि और शानदार तरीके से गेंद को पकड़ते हुए स्मिथ को पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया।
बात करें इस मुकाबले में स्मिथ के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने कंगारू टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 86 गेंदों का सामना किया। इस बीच 44.18 की औसत से 38 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने एक गेंद खेली और एक चौका की मदद से नाबाद चार रन बनाने में कामयाब रहे।