Babar Azam Surpasses Martin Guptill: टी20 फॉर्मेट में बाबर आजम का जलवा बरकरार है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में जरूर वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे, लेकिन मैच के दौरान उम्दा बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
खास मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को पछाड़ा है। गप्टिल ने कीवी टीम के लिए 2009 से 2022 के बीच 122 टी20 मुकाबलों में शिरकत की। इस बीच 118 पारियों में 31.81 की औसत से 3531 रन बनाने में कामयाब रहे।
Only Pakistani with 3500 T20i runs
2nd most Hundred in T20is
Most fours by a batter in T20i cricketBabar Azam is “not a t20 material”
Heres a slap to haters, feel it. ‼️🔥🔥#BabarAzam𓃵 |#BabarAzam |#PAKvsNZ---विज्ञापन---— Jalaad 🇵🇰 حمزہ (@SaithHamzamir) January 12, 2024
यह भी पढ़ें- कोई नहीं है टक्कर में: साउथी ने हासिल किया वह रिकॉर्ड, जो आजतक कोई नहीं कर पाया
वहीं ऑकलैंड में खेले गए आज (12 जनवरी) पहले टी20 मुकाबले के बाद बाबर ने गप्टिल को पीछे छोड़ दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे क्रम क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए बाबर 57 रन बनाने में कामयाब रहे।
इसके साथ ही टी20 फॉर्मेट में बाबर के रन की संख्या 3542 हो गई है। उनसे आगे अब केवल भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं।
कोहली ने टी20 फॉर्मेट में 2010 से अबतक 115 मैच खेलते हुए 107 पारियों में 52.73 की औसत से 4008 रन बनाए हैं। वहीं शर्मा के बल्ले से 149 मैच की 141 पारियों में 31.07 की औसत से 3853 रन निकले हैं।
बाबर आजम का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
बात करें बाबर आजम के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 2016 से अबतक कुल 105 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 99 पारियों में 41.67 की औसत से 3542 रन निकले हैं। टी20 फॉर्मेट में उनके नाम तीन शतक और 31 अर्धशतक दर्ज हैं।