नई दिल्ली: पाकिस्तान को टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेाबाजी करते हुए सिर्फ 135 रन ही बना पाई। जिसे इंग्लैंड ने 19वें ओवर में 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं और इसी के चलते उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
अभी पढ़ें – IND vs NZ T20: संजू सैमसन ने प्लेइंग इलेवन में ठोकी दावेदारी, ऐसे जड़ा नो लुक सिक्स, देखें वीडियो
अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम पर बड़ा बयान दिया है। शाहिद का कहना है कि ऑल-फॉर्मेट कप्तान बाबर आजम को टी20 कप्तान के रूप में पद छोड़ना चाहिए। उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए। अफरीदी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के पास शादाब खान, मोहम्मद रिजवान और शान मसूद के रूप में अन्य विकल्प हैं, ये सभी टी20 टीम का नेतृत्व कर सकते हैं।
WHAT A WIN! 🎉
England are the new #T20WorldCup champions! 🤩#PAKvENG | #T20WorldCupFinal | 📝 https://t.co/HdpneOINqo pic.twitter.com/qK3WPai1Ck
— ICC (@ICC) November 13, 2022
बाबर को बल्लेबाजी पर देना चाहिए ध्यान
मीडिया से बात करते हुए अफरीदी ने कहा- ‘बाबर आजम को टी20 अंतरराष्ट्रीय की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए और अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए। हमारे पास अन्य खिलाड़ी हैं जो टी20 टीम का नेतृत्व कर सकते हैं, जैसे शादाब, रिजवान और यहां तक कि शान भी।” टी20 विश्व कप 2022 में खराब प्रदर्शन करते हुए बाबर ने सात पारियों में 17.71 की औसत से 124 रन बनाए। हालांकि बाबर पाकिस्तान के सबसे सफल टी20 टीम कप्तान भी हैं, जिन्होंने 66 में से 40 मैच जीते हैं। उनकी जीत का प्रतिशत 65.57 है। पाकिस्तान के कप्तान टी20ई बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि वह पहले नंबर 1 पर थे।
अभी पढ़ें – ‘पाकिस्तान के पास पांड्या और सूर्या नहीं…’, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कर दी बोलती बंद
Shahid Afridi requests Babar Azam to resign as T20I captain 👀
Read More: https://t.co/qE0DCTx8eV#PakistanCricket #ShahidAfridi #BabarAzam pic.twitter.com/XgGDFWJL5w
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) November 17, 2022
पीएसएल के लिए तैयार
शाहिद अफरीदी आगामी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के आठवें संस्करण के लिए तैयारी कर रहे हैं। अफरीदी क्वेटा ग्लैडिएटर्स का प्रतिनिधित्व करते हुए पीठ की चोट के कारण पिछले साल पीएसएल में लंबे समय तक नहीं टिक पाए थे। शाहिद ने कहा है कि अगर कोई फ्रेंचाइजी उन्हें ऑफर करती है तो वह एक और पीएसएल सीजन खेलने पर विचार करेंगे। अफरीदी मर्दन वारियर्स के मेंटर के रूप में पीसीबी की अपनी तरह की पहली पाकिस्तान जूनियर लीग (PJL) का हिस्सा थे। पीएसएल 8 का आयोजन 9 फरवरी से 19 मार्च 2023 तक किया जाएगा।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By