---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘बाबर आजम छोड़ दें कप्तानी…’, पाकिस्तानी दिग्गज बासित अली ने बताए 2 दावेदार

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इन दिनों अपनी कप्तानी को लेकर चर्चा में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 और न्यूजीलैंड से 2-1 से वनडे सीरीज हारने के बाद बार-बार इसे लेकर सवाल उठने लगे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कई बार उनके सामने ये सवाल रखा […]

Author Published By : Pushpendra Sharma Updated: Jan 27, 2023 11:43
Babar Azam Basit Ali
Babar Azam Basit Ali

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इन दिनों अपनी कप्तानी को लेकर चर्चा में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 और न्यूजीलैंड से 2-1 से वनडे सीरीज हारने के बाद बार-बार इसे लेकर सवाल उठने लगे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कई बार उनके सामने ये सवाल रखा गया है, लेकिन उन्होंने इसे यह कहकर टाल दिया कि फिलहाल कप्तानी छोड़ने की कोई योजना नहीं है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर बासित अली ने बड़ा बयान दिया है। बासित अली ने ऑल-फॉर्मेट कप्तान के लिए अपनी पसंद का भी खुलासा किया है।

और पढ़िएभीड़ ने पुकारा- हमारी भाभी कैसी हो…विराट कोहली ने शुभमन गिल के जमकर ले लिए मजे, देखें वीडियो

---विज्ञापन---

बाबर आजम को कप्तानी छोड़ेंगे तो रिकॉर्ड तोड़ेंगे

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का मानना ​​है कि बाबर नेतृत्व की भूमिका छोड़ने के बाद बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा- बाबर आजम को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। अगर वह कप्तानी छोड़ते हैं, तो वह सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे और खेल में महान लोगों द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को पार कर जाएंगे। उनकी कप्तानी बल्ले से उनके प्रदर्शन को प्रभावित कर रही है और उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए। पूर्व क्रिकेटर को लगता है कि स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को दो सबसे शुद्ध प्रारूपों में पाकिस्तानी टीम के अगले कप्तान के रूप में अपना दावा पेश करना चाहिए। जहां तक ​​सबसे टी-20 प्रारूप का सवाल है, अली ने जोर देकर कहा कि ऑलराउंडर शादाब खान को अगल कप्तान होने चाहिए।

और पढ़िएविराट कोहली के साथ ओपन कर चुके इस बल्लेबाज ने मचाई तबाही, 10 गेंदों में ठोक दिए 50 रन

---विज्ञापन---

शाहीन अफरीदी और शादाब खान को होना चाहिए कप्तान

अली ने कहा, “शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान का कप्तान होना चाहिए। शाहीन अफरीदी फिट रहने पर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान का नेतृत्व कर सकते हैं। शादाब खान टी20 क्रिकेट में कप्तान के रूप में पाकिस्तान की पसंद हो सकते हैं।” बाबर आजम की अगुवाई वाला पाकिस्तान अप्रैल में पांच मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड से अगला मुकाबला करेगा।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 25, 2023 11:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.