Babar Azam Poor Performance, Australia vs Pakistan 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया दौरे के शुरुआती तीनों पारियों में बाबर आजम का बल्ला उनसे रूठा हुआ नजर आया। पहले टेस्ट मुकाबले में वह जहां दोनों पारियों में 20 के आस-पास का स्कोर कर आउट हुए। वहीं दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी उनका फ्लॉप प्रदर्शन जारी है। मेलबर्न में वह ग्रीन टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज एक रन बनाकर बोल्ड हुए हैं।
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है। बाबर ने अपनी इस शर्मनाक पारी के दौरान कुल सात गेंदों का सामना किया। इस बीच 14.28 की स्ट्राइक रेट से महज एक रन बनाने में कामयाब रहे।
Cummins destroyed Babar Azam at the MCG.pic.twitter.com/nuIgqqDbr6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 27, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- VIDEO: मोहम्मद रिजवान मैदान में बने ‘स्पाइडर मैन’, जिसने भी देखा यह कैच, मुंह से निकला Oh My God!
क्लीन बोल्ड हुए बाबर:
बाबर के क्लास की पूरी दुनिया में सराहना होती है, लेकिन मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में वह जिस तरह से बोल्ड हुए हैं, उनकी हर कोई आलोचना कर रहा है। विपक्षी टीम की तरफ से पारी का 37वां ओवर कप्तान कमिंस डाला रहे थे।
कमिंस ने इस ओवर की तीसरी गेंद को मिडिल स्टंप पर निशाना बनाकर डाला। यहां गेंद रोकने के प्रयास में बाबर पूरी तरह से नाकामयाब रहे। नतीजा यह रहा कि गेंद ने स्टंप की गिल्लियां बिखेर दी।
अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी पाकिस्तान:
मेलबर्न में एक समय पाकिस्तान की टीम 123 रन पर महज एक विकेट गंवाकर अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन उसके बाद मेजबान टीम ने शानदार तरीके से वापसी की और देखते ही देखते उनके चार विकेट चटका दिए। हाल यह है कि मौजूदा समय में ग्रीन टीम 158 रन के योग पर अपने पांच बड़े विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है।