---विज्ञापन---

क्रिकेट

बाबर भाई से बिल्कुल पंगा नहीं, आखिर क्यों पाकिस्तान के नए कप्तान Babar Azam से डरे?

मसूद ने बाबर के बल्लेबाजी क्रम पर बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वह किस क्रम पर बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरेंगे।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Nov 29, 2023 20:15
Babar Azam Shan Masood PAK vs AUS
मसूद ने बाबर पर दिया बड़ा बयान।

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 में निराशा प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कई बड़े बदलाव हुए हैं। बाबर आजम से टेस्ट और टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छीन ली गई है। उनके स्थान पर शान मसूद टेस्ट क्रिकेट में ग्रीन टीम की अगुवाई करेंगे। वहीं टी20 फॉर्मेट की कमान शाहीन अफरीदी के हाथों में दी गई है। पाकिस्तान का अगला दौरा ऑस्ट्रेलिया का है। ग्रीन टीम को यहां कंगारू टीम के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

ऑस्ट्रेलिया रवाना होने पूर्व नवनियुक्त कप्तान शान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने खास सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी दौरे पर टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम किस स्थान पर बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरेंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में कौन खिलाड़ी है महान? पाकिस्तान दिग्गज ने बताया तीसरे का नाम 

मसूद ने सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक और अब्दुला शफीक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पिछले एक साल से ये दोनों खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आगामी दौरे पर हम इसी सलामी जोड़ी के साथ मैदान में उतरेंगे।’

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा, ‘पिछले कुछ मुकाबलों से मैं तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतर रहा हूं। मैं इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट दोनों जगहों पर इसी क्रम पर बल्लेबाजी कर रहा हूं, तो आगे भी मैं इसी क्रम पर बल्लेबाजी करूंगा।’

मसूद ने कहा, ‘बाबर आजम हमारी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनके बल्लेबाजी पोजिशन (नंबर 4) से कोई पंगा नहीं लेगा। यही हमारा प्लान है। आप अपने बेस्ट खिलाड़ियो के इर्द-गिर्द ही अपने प्लान बनाते हैं।’

First published on: Nov 29, 2023 08:10 PM

संबंधित खबरें