New Zealand Won by 46 Runs: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज (12 जनवरी) ऑकलैंड में खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम 46 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही। इसके साथ ही कीवी ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा।
पाकिस्तान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला:
ऑकलैंड में पाकिस्तान के कप्तान शाहीन अफरीदी टॉस जीतने में कामयाब रहे। हालांकि, टॉस जीतने के बाद उन्होंने पहले मेजबान टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। मिले निमंत्रण को स्वीकार करते हुए कीवी टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाने में कामयाब रही।
New Zealand prevailed in a high-scoring encounter to take a 1-0 lead in the #NZvPAK T20I series 👏
📝: https://t.co/42FWe9VVFi pic.twitter.com/bJzRb6QLfL
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) January 12, 2024
यह भी पढ़ें- कौन तोड़ सकता है सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड? वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने बताया नाम
मैच के दौरान मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज डेरियल मिचेल का बल्ला जमकर चला। उन्होंने अपनी टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों का सामना किया। इस बीच 225.92 की स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 61 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके एवं चार बेहतरीन छक्के निकले।
180 रन पर सिमट गई पाकिस्तान:
न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 227 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रीन टीम 18 ओवरों में 180 रन पर ढेर हो गई। टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 57 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कुल 35 गेंदों का सामना किया। इस बीच छह चौके एवं दो छक्के लगाने में कामयाब रहे।
टिम साउथी ने बिखेरा जलवा:
न्यूजीलैंड की जीत में टिम साउथी का भी अहम योगदान रहा। ऑकलैंड में जहां दोनों टीमों के गेंदबाज काफी महंगे साबित हो रहे थे। वहीं साउथी ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 25 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाए। इस दौरान उनकी इकोनॉमी महज 6.25 की रही।
वहीं विपक्षी टीम की तरफ से पहले टी20 मुकाबले में अब्बास अफरीदी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवरों में 34 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा कैप्टन अफरीदी ने भी तीन सफलता प्राप्त की, लेकिन उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 11.50 की इकोनॉमी से 46 रन खर्च कर दिए।