ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 16वां मुकाबला न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अजमतुल्लाह उमरजई ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है। 23 वर्षीय ऑलराउंडर ने पहले जबर्दस्त लय में चल रहे कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र को बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज विल यंग को भी कैच आउट करते हुए पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया। खबर लिखे जाने तक उन्होंने अपनी टीम के लिए पांच ओवरों की गेंदबाजी की है। इस बीच उनको सर्वाधिक दो सफलता हाथ लगी है।
उमरजई की सचिन कर चुके हैं सराहना:
अजमतुल्लाह उमरजई के उम्दा गेंदबाजी की सचिन तेंदुलकर भी दीवाने हैं। उन्होंने हाल ही में अफगान ऑलराउंडर की जमकर सराहना की है। उन्हें उमरजई के अंदर पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार और टीम से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार की झलक नजर आती है। उमरजई गेंद को दोनों तरफ घुमाने में माहिर हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
‘क्रिकेट के भगवान’ ने उनकी सराहना करते हुए कहा है, ‘उमरजई की रिस्ट पोजीशन देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा. मुझे वह प्रवीण कुमार और भुवनेश्वर कुमार की याद दिलाते हैं. यह उन्हें गेंद को दोनों ओर से स्विंग कराने में मदद करता है. ऐसे माहौल में वह काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।’
उमरजई का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
उमरजई ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अबतक कुल 40 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको 38 पारियों में 18 सफलता हाथ लगी है। वहीं बल्लेबाजी के दौरान उनके बल्ले से 25 पारियों में 425 रन निकले हैं। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में दो अर्धशतक दर्ज है।