Australia vs West indies: वेस्टइंडीज की टीम ने इतिहास रच दिया है। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ दिया है। कंगारू टीम का अपने होम ग्राउंड गाबा पर रिकॉर्ड शानदार है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैदान पर सबसे मजबूत टीम मानी जाती है, लेकिन अब वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के इस घमंड को चकनाचूर कर दिया है। वेस्टइंडीज ने दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम को उसी के घर पर हरा दिया है। यह जीत वेस्टइंडीज के लिए ऐतिहासिक जीत है। क्रैग ब्रैथवेट की सेना ने वर्षों बाद इस इतिहास को लिखने में कामयाब हुआ है।
All set for a classic finish in Brisbane 😲#WTC25 at its best as the West Indies press on against the World Test Champions away from home!
---विज्ञापन---Follow #AUSvWI: https://t.co/ctlK9qQc8S pic.twitter.com/FyMXyfhhJx
— ICC (@ICC) January 28, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- 6,6,6,6,4,6 साउथ अफ्रीकी स्टार ने रचा इतिहास, तोड़ दिया ऋषभ पंत का बड़ा Record
वेस्टइंडीज ने की कमाल की बल्लेबाजी
यह मैच बेहद ही रोमांचक हुआ है। एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लेगा, लेकिन वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले को 8 रनों से जीत लिया है। वेस्टइंडीज के लिए यह जीत इसलिए भी बड़ी जीत है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया गाबा में मजबूत तो है ही, इसके अलावा वह इस समय दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में क्रैग ब्रेथवेट की टीम ने 10 विकेट खोकर 311 रन बनाया था।
Mesmeric #WTC25 cricket 🤩
Extra time has been taken in the first session of day four with a result possible!
Australia are eight down in their chase against the West Indies 👀#AUSvWI: https://t.co/ctlK9qQc8S pic.twitter.com/2T9BeimspI
— ICC (@ICC) January 28, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: हैदराबाद टेस्ट में भारत की हार तय? आंकड़ों ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन
डे एंड नाइट मैच में पहली जीत
वेस्टइंडीज के 311 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने ही घर पर 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 289 रन बनाए पाए। इसके बाद वेस्टइंडीज दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी और इस बार सिर्फ 193 रन पर ऑल आउट हो गई। यहां से ऑस्ट्रेलिया की जीत लगभग पक्की लग रही थी। वेस्टइंडीज ने कंगारू टीम को जीत के लिए सिर्फ 216 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया इस आसान टारगेट को भी अपने ही घर पर हासिल नहीं कर सका और 8 रन से मैच को गवा दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शमर जोसेफ ने अकेले 7 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित कर दिया है। बता दें कि वेस्टइंडीज डे एंड नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली दुनिय की पहली टीम बन गई है।