---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया के ऊपर मंडराया काला साया, दक्षिण अफ्रीका को बिना खेले मिलेगा फाइनल का टिकट!

कोलकाता में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश की प्रबल संभावना है। जिससे कंगारू टीम की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 15, 2023 11:59
Share :
South Africa vs Australia ODI World Cup 2023
ऑस्ट्रेलिया के पर मंडराया काला साया। (Cricket Australia)

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जिस टीम को जीत मिलेगी वह पहले सेमी मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी, लेकिन मैच से पहले ही कंगारू टीम के ऊपर सेमी फाइनल से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।

दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार कोलकाता में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश की प्रबल संभावना है। नियम के मुताबिक बारिश की वजह से अगर यह मैच संपन्न नहीं हो पाता है तो अफ्रीकी टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा। वहीं कंगारू टीम को बाहर का रुख करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- IND Vs NZ: नॉकआउट में रोहित-विराट का प्रदर्शन देख रुक जाएंगी सांसेंं, न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसे मिलेगी टीम इंडिया को जीत?

वर्ल्ड कप 2023 के नियम के मुताबिक मैच का परिणाम निकालने के लिए दोनों टीमों को कम से कम 20 ओवर खेलने बेहद जरुरी हैं। ऐसे में अगर बारिश आती है और मैच रद्द होता है तो यह अफ्रीकी टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा।

लीग चरण में दूसरे स्थान पर थी अफ्रीका:

लीग चरण में भारतीय टीम 18 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर रही थी। वहीं अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने क्रमशः 14-14 अंक अंक प्राप्त किए थे, लेकिन रन रेट के मामले में अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया से आगे रही। यही वजह है कि अगर बारिश की वजह से मैच रद्द होता है तो इसका फायदा अफ्रीका को होगा। 10 अंकों के साथ सेमी फाइनल की चौथी टीम न्यूजीलैंड बनी है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Nov 15, 2023 11:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें