Australia vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने तीनों मैच पर अपना कब्जा जमा लिया है। पाकिस्तान को इस सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। इससे पाकिस्तान को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में भी खूब नुकसान हुआ है। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सीरीज के तीसरे मैच के दौरान कुछ ऐसा किया, जिससे वह चर्चा में आ गए हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रिजवान भारतीय संस्कृति के रंग में रंगे हैं।
All Pakistan players shook hands with female members in Glenn McGrath's family but Mohammad Rizwan didn't 💯 #AUSvPAK https://t.co/uxxCzcja8v
---विज्ञापन---— Farid Khan (@_FaridKhan) January 6, 2024
ये भी पढ़ें:- MS Dhoni के हुक्का पीने वाले वीडियो पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
हाथ मिलाने के बजाय प्रणाम किया
पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 17वीं जीत दर्ज की है। कल यानी शनिवार को सीडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हैंडशेक कर रहे थे। पाकिस्तानी के सभी खिलाड़ी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैकग्राथ के परिवार के सदस्यों से मिल रहे थे। इस दौरान देखने को मिला की पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी मैकग्राथ के परिवार के सदस्यों से हाथ मिला रहे थे, लेकिन जब मोहम्मद रिजवान वहां पहुंचे, तो उन्होंने हाथ नहीं मिलाया। इससे आपको लग सकता है कि रिजवान ने उन्हें इग्नोर कर दिया, लेकिन बता दें कि रिजवान ने भारतीय संस्कृति को अपनाते हुए उन्हें दोनों हाथों से प्रणाम किया है।
All Pakistan players shook hands with female members in Glenn McGrath's family but Mohammad Rizwan didn't 💯 #AUSvPAK pic.twitter.com/99gh0AI00v
— CricZone (@AbdulManan88814) January 6, 2024
ये भी पढ़ें:- Virat-Rohit को लेकर अपडेट ने मचाई खलबली! सेलेक्टर्स नहीं चाहता है दोनों टीम में हों शामिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छाए रिजवान
मैच के बाद जब मोहम्मद रिजवान की हाथ मिलाने की बारी आई, तो उन्होंने हाथ जोड़ लिया और प्रणाम किया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन से ऐसा लग रहा है कि रिजवान ने हजारों फैंस का दिल जीत लिया है। कई ऐसे भी फैंस हैं, जो बोल रहे हैं कि रिजवान पर भारतीय संस्कृति का खुमार चढ़ गया है, इसलिए वह हाथ मिलाने की जगह प्रणाम कर रहे हैं। पाकिस्तान भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकतरफा सीरीज हार गया हो, लेकिन रिजवान ने काफी कमाल का खेल दिखाया है। रिजवान ने पहला मुकाबला नहीं खेला था। रिजवान सिर्फ दूसरे और तीसरे मैच के लिए टीम के साथ थे। रिजवान ने इन दो मैचों में 193 रन बनाए हैं।