AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया फिलहाल मजबूत स्थिति में है। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार बेटिंग करते हुए पहली पारी चार विकेट खोकर 598 रनों पर घोषित की थी। जिसके जवाब में में वेस्टइंडीज की पूरी टीम को 283 रनों पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने तेजी से 182 रन बनाए और पारी घोषित कर दी और वेस्टइंडीज को 498 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए टीम ने 192 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। वहीं दूसरी पारी में भी स्टार्क ने कहर बरपाया है।
स्टार्क ने फिर बरपाया कहर, एक अनोखा रिकॉर्ड किया हासिल
498 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की पारी की शुरुआत काफी दमदार रही और दोनों ही ओपनरों ने शतकीय साझेदारी की। दोनों खिलाड़ी मजबूत स्थिति में दिख ही रहे थे कि इसी बीच मिचेल स्टार्क एक और स्पेल में आए और अपनी लाइन लेंथ से सभी को हैरान कर दिया।
और पढ़िए- PAK vs ENG: Mohammad Rizwan ने रचा इतिहास…पाकिस्तान के लिए कर दिया ये बड़ा धमाका
स्टार्क ने ओवर की तीसरी गेंद पर अचानक रफ्तार बढ़ा दी और एंगल से बॉल डालकर सीधे उसे स्टंप में धुसा दी। इसपर चंद्रपॉल ने शॉट खेलना चाहा लेकिन वे गेंद को समझ ही नहीं पाए। इसके साथ ही मिचेल स्टार्क पहले ऐसे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं जिसने पिता और बेटे दोनों का विकेट झटका हो। स्टार्क ने 2010 में टेंगनरीन चंद्रपॉल के पिता शिव चंद्रपॉल का विकेट लिया था और अब 12 साल बाद उनका भी विकेट ले लिया।
Starc the partnership breaker!
The change of angle works and Chanderpaul's stumps are a mess #PlayOfTheDay#AUSvWI | @nrmainsurance pic.twitter.com/7O7X9GTCy2
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 3, 2022
और पढ़िए- PAK vs ENG: क्रीज से बाहर निकलकर Mohammad Rizwan ने कलाइयों से जड़ दिया तूफानी छक्का, देखें वीडियो
मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी चार विकेट खोकर 598 रनों पर घोषित की थी। लबुशैन के अलावा स्टीव स्मिथ 200 रन बनाकर नाबाद रहे थे। ट्रेविस हेड ने 99 बनाए। उस्मान ख्वाजा ने 65 रन का योदगान दिया। जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम को 283 रनों पर ऑलआउट हो गई।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने तेजी से रन बनाया। मैच के चौथे दिन लंच तक 2 विकेट पर 182 रन बना पारी घोषित कर दी। वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 498 रनों का टारगेट मिला है। जिसके जवाब में चौथे दिन के अंत तक 192 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए हैं।
और पढ़िए- खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By