---विज्ञापन---

AUS vs SL: लाहिरू कुमारा की तूफानी गेंद का गर्दन पर हमला, दर्द से कराह दौड़ पड़े मैक्सवेल, देखें वीडियो

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड से करारी हार का सामना कर चुकी ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को टी 20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में धमाकेदार वापसी की। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी रंग में नजर आए और उन्होंने शुरू की 6 गेंदों में ताबड़तोड़ 22 रन ठोक डाले। तूफान मचा रहे मैक्सवेल को इस […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 26, 2022 11:35
Share :
AUS vs SL glenn maxwell lahiru kumara
AUS vs SL glenn maxwell lahiru kumara

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड से करारी हार का सामना कर चुकी ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को टी 20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में धमाकेदार वापसी की। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी रंग में नजर आए और उन्होंने शुरू की 6 गेंदों में ताबड़तोड़ 22 रन ठोक डाले। तूफान मचा रहे मैक्सवेल को इस दौरान बड़ा झटका लग गया।

लाहिरू कुमारा ने रोका तूफान

मैक्सवेल के तूफान को रोकने के लिए लाहिरू कुमारा को लाया गया। 12वें ओवर में जैसे ही लाहिरू कुमारा ने तीसरी गेंद डाली, ये गेंद इतनी खतरनाक थी कि जैसे ही मैक्सवेल ने इसे पुल करने की कोशिश की, ये उनकी गर्दन में जा टकराई। इस घातक गेंद का हमला झेल मैक्सवेल दर्द से कराह उठे।

---विज्ञापन---

 अभी पढ़ें –  AUS vs SL: लौट आया मैक्सवेल का तूफान, वानिंदु हसरंगा की गेंदों पर जमकर ठोके छक्के, देखें वीडियो

 

---विज्ञापन---

https://twitter.com/syedhammad777/status/1584906022988251139

 अभी पढ़ें  4,4,4,4,6,6,6,6,6,6: Marcus Stoinis का धूमधड़ाका, श्रीलंकाई गेंदबाजों को कर दिया तहसनहस, देखें वीडियो

बल्ला छोड़ भागे

वे बल्ला छोड़ मैदान पर भागे, तुरंत गेंदबाज कुमारा, विकेटकीपर कुसल मेंडिस और एरोन फिंच उनके पास पहुंचे और उन्हें संभालने लगे। फिजियो भी तुरंत मैदान की ओर दौड़ पड़े। मैक्सेवल को मरहम किया गया, तब जाकर वह खड़े हो सके। हालांकि इस दर्द के बाद मैक्सवेल क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सके और 12 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए। मैक्सवेल ने 2 चौके और 2 छक्के जमाकर 191 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन कूटे। उन्हें 13वें ओवर में चमिका करुणारत्ने ने शिकार बनाया।

https://twitter.com/cricbazball/status/1584906479123021824

स्टोइनिस की धमाकेदार पारी

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 158 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने 18 गेंदों में 59 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिला दी। स्टोइनिस ने अपनी पारी में 4 चौके और 6 छक्के कूटे। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की नेट रन रेट में थोड़ा सुधार हो गया है। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया दो मैचों में से एक में जीत के बाद चौथे स्थान पर आ गई है। ऑस्ट्रेलिया की नेट रन रेट -4.450 से बेहतर होकर -1.555 हो गई है।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 25, 2022 09:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें