AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हरा दिया है। अफ्रीका इस हार के साथ ही विश्व कप से बाहर हो गया है। अब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। अफ्रीका अभी तक 5 बार वनडे विश्व कप का सेमीफाइनल खेल चुका है, लेकिन एक बार भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सका है। अफ्रीका की इस हार के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा का सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनाया जा रहा है। टेम्बा ने इस विश्व कप में खेले गए कुल 8 मुकाबले में सिर्फ 135 रन ही बना पाए हैं।
Bavuma should resign from Captaincy and take retirement..not a single 50 score in the wc also given pressure to De Kockpic.twitter.com/eLwySYidzY#SAvsAUS
---विज्ञापन---— Italian Vinci (@Antoniakabeta) November 16, 2023
टेम्बा का योगदान नगण्य
टेम्बा बावुमा का इस विश्व कप में एक भी मैच में बल्ला नहीं चला है। आज जब साउथ अफ्रीका नॉकआउट मुकाबला खेल रहा था, ऐसे में उनका बल्ला चलना काफी जरूरी था, लेकिन टेम्बा आज भी फ्लॉप रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी टेम्बा के बल्ले से एक भी रन नहीं निकला है और शून्य के स्कोर पर आउट हो गया है। टेम्बा एक भी मैच में नहीं चला है, इस कारण से सोशल मीडिया पर टेम्बा को लेकर खूब मीम्स बनाए जा रहे हैं। फैंस इस हार के लिए टेम्बा को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और बोल रहे हैं कि साउथ अफ्रीका की टीम में टेम्बा का योगदान ना के बराबर रहा है।
Temba Bavuma contribution for South Africa throughout the ODI world cup 2023 😂#SAvsAUS #Bavuma #Chokers #Proteas pic.twitter.com/HEXXvqJNtr
— Ashutosh Srivastava 🇮🇳 (@sri_ashutosh08) November 16, 2023
ये भी पढ़ें:- Pakistan Team: कप्तान बनने के बाद शाहीन अफरीदी का आया रिएक्शन, जानें बाबर को लेकर क्या कहा
टेम्बा को बताया हार का जिम्मेदार
आपको जानकर हैरानी हो सकती है, लेकिन टेम्बा के बल्ले से इस विश्व कप में एक भी अर्धशतक नहीं आया है। इस टूर्नामेंट में टेम्बा के बल्ले से किसी एक मैच में अधिकतम 35 रन ही निकला है। अगर आज टेम्बा का बल्ला चलता, तो साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के सामने अच्छा स्कोर खड़ा कर सकता था, इससे हो सकता है रिजल्ट में कुछ परिवर्तन होता। ऐसे में टेम्बा का नहीं चलना साउथ अफ्रीका के हार का बड़ा कारण है।