---विज्ञापन---

AUS vs SA: किस्मत हो तो Elgar जैसी, सीधे स्टंप में टकरा रही थी गेंद, फिर भी नहीं गिरा विकेट, देखें

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 189 रन पर ऑलआउट हो गई, जबकि ऑस्ट्रेलिया का भी 45 रन पर एक विकेट गिर चुका है, लेकिन मैच की शुरुआत में कुछ ऐसा देखने को भी मिला, जिसका वीडियो तेजी […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Dec 27, 2022 10:10
Share :
aus vs sa dean elgar
aus vs sa dean elgar

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 189 रन पर ऑलआउट हो गई, जबकि ऑस्ट्रेलिया का भी 45 रन पर एक विकेट गिर चुका है, लेकिन मैच की शुरुआत में कुछ ऐसा देखने को भी मिला, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस बल्लेबाज को किस्मत का धनी बताया जा रहा है।

विकेट पर नहीं लगी गेंद

दरअसल, साउथ अफ्रीका के ओपनर डीन एल्गर जब 14 रन के स्कोर पर खेल रहे थे, तभी ऑस्ट्रेलिया के फास्ट बॉलर स्कॉट बोलैंड 12वां ओवर लेकर आई, उन्होंने पहली ही गेंद डीन एल्गर को 131 की रफ्तार से मारी, एल्गर गेंद को पूरी तरह से पढ़ नहीं पाए और गेंद सीधे स्टंप की तरफ जाने की लगी। सबको लगा दूसरा विकेट मिल गया। लेकिन गेंद शरीर से लगने के बाद धीमी हो गई।

---विज्ञापन---

और पढ़िए Babar Azam ने कराची में मचाया कहर, तोड़ डाला बड़े-बड़े कप्तानों के रिकॉर्ड

और पढ़िएIPL 2023: इस बार आईपीएल में हो सकता है बड़ा बदलाव, BCCI जल्द कर सकता है ऐलान

---विज्ञापन---

गेंद ने बदला रास्ता

गेंद लुढ़कर सीधे एल्गर के स्टंप में लगने जा रही थी, लेकिन स्टंप में लगने से पहले ही गेंद अचानक से दूसरी तरह को लुढ़क गई, जिससे वह आउट होने से बच गए। बाद में जब रिप्ले में यह नजारा देखा तो सब हैरान रह गए, इसके बाद सब एल्गर को किस्मत का धनी बता रहे हैं। हालांकि जब यह वाकया हुआ तब एल्गर 14 रन पर खेल रहे थे, जिसके बाद वह 26 रन पर रन आउट हो गए, ऐसे में इस मौके का एल्गर ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए।

और पढ़िएदिनेश कार्तिक विराट कोहली की इस पारी के दीवाने, बताया 2022 की best innings

मुकाबला रोचक होने की उम्मीद

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका से पहला मुकाबला जीत चुकी है, जबकि दूसरा मुकाबला भी दोनों टीमों में रोचक होने की उम्मीद है। क्योंकि साउथ अफ्रीका की पहली पारी 189 रन ऑलआउट हो चुकी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया भी 45 रन पर अपना पहला विकेट गवां चुका है। ऐसे में अगर कल अफ्रीका भी तेजी से विकेट निकालता है तो फिर मैच रोचक होने की पूरी उम्मीद है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 26, 2022 06:47 PM
संबंधित खबरें