---विज्ञापन---

AUS vs SA: डेविड वॉर्नर ने किया बड़ा कारनामा, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को किया बराबर

David Warner, AUS vs SA World Cup 2023: डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने 500 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ उन्होंने खास रिकॉर्ड बनाया।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Nov 16, 2023 20:09
Share :
David Warner India vs Australia ODI World Cup 2023
David Warner

David Warner, AUS vs SA: डेविड वॉर्नर को लेकर वर्ल्ड कप 2023 से पहले तक कई सवाल उठ रहे थे। लेकिन इस दिग्गज खिलाड़ी ने मौजूदा टूर्नामेंट में 500 रनों का आंकड़ा पार करते हुए सभी को दिखा दिया कि वह बड़े मंच के खिलाड़ी हैं। गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी जब ऑस्ट्रेलिया 213 रनों का छोटा लक्ष्य चेज करने उतरी तो उन्होंने 18 गेंदों पर 29 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। उनके इसी के साथ 10 मैचों में 528 रन पूरे हो गए हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक 49 चौके और 24 छक्के लगाए हैं।

वॉर्नर ने की सचिन और रोहित की बराबरी

वर्ल्ड कप 2023 में 500 रनों का आंकड़ा पार करते ही डेविड वॉर्नर ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने एक खास रिकॉर्ड के मामले में सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। यह खास रिकॉर्ड है दो वर्ल्ड कप एडीशन में 500 प्लस रन बनाने का रिकॉर्ड। सचिन और रोहित के बाद वॉर्नर ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वॉर्नर ने लगातार दूसरे वर्ल्ड कप में यह कारनामा किया है। रोहित भी लगातार दो बार ऐसा कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें:- सेमीफाइनल से पहले ही पता था मोहम्मद शमी लेंगे 7 विकेट! IND-NZ मैच के बाद वायरल हुआ पुराना पोस्ट

वनडे वर्ल्ड कप के दो एडीशन में 500 प्लस रन

  • सचिन तेंदुलकर (1996, 2003)
  • रोहित शर्मा (2019, 2023)
  • डेविड वॉर्नर (2019, 2023)

यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान का नया रोना, अब रोहित शर्मा की टॉस करने की तकनीक पर पूर्व क्रिकेटर ने उठाया सवाल

डेविड वॉर्नर का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन

डेविड वॉर्नर का यह तीसरा वनडे वर्ल्ड कप है। वह अभी तक कुल 28 मुकाबले खेल चुके हैं और उनके नाम कुल 1520 रन दर्ज हैं। वॉर्नर ने इस टूर्नामेंट में कुल 6 शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। उनका औसत इस टूर्नामेंट में 58.4 का रहा है। वहीं उन्होंने इस टूर्नामेंट में 101.19 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वह रोहित शर्मा के बाद दूसरे सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जाती है तो डेविड वॉर्नर पर एक बार फिर से सभी की नजरें होंगी।

First published on: Nov 16, 2023 08:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें