---विज्ञापन---

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने आसान की टीम इंडिया की राह, साउथ अफ्रीका की हार से बड़ा फायदा

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया के हाथों साउथ अफ्रीका को मिली हार से टीम इंडिया खुश होगी, क्योंकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में टीम इंडिया को फायदा होगा। दक्षिण अफ्रीका के हारते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की स्थिति मजबूत होती दिख रही है, क्योंकि हाल ही में भारत ने बांग्लादेश को 2-0 […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Dec 31, 2022 10:49
Share :
world test championship point table team india
world test championship point table team india

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया के हाथों साउथ अफ्रीका को मिली हार से टीम इंडिया खुश होगी, क्योंकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में टीम इंडिया को फायदा होगा। दक्षिण अफ्रीका के हारते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की स्थिति मजबूत होती दिख रही है, क्योंकि हाल ही में भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से टेस्ट सीरीज हराई है। जबकि इस हार के साथ दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है

साउथ अफ्रीका पर मिली जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है, ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर बना हुआ है, जबकि टीम का विनिंग पर्सेंट 78.57 है।

और पढ़िए –अफगानिस्तान ने किया T20 कप्तानी में बदलाव, मोहम्मद नबी की जगह इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

टीम इंडिया दूसरे स्थान पर

वहीं 58.93 विनिंग पर्सेंट के साथ टीम इंडिया दूसरे स्थान पर काबिज है। जबकि 53.33 पर्सेंट के साथ फिलहाल श्रीलंका अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, लेकिन इस हार का सबसे ज्यादा नुकसान साउथ अफ्रीका को हुआ है, अफ्रीका अब 50 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

और पढ़िए –PAK vs NZ: पाकिस्तान ने मुफ्त में लुटा दिए 5 रन, देखें वीडियो

अब तीन टीमों के बीच मुकाबला

साउथ अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। ऐसे में फाइनल में उसकी जगह लगभग तय मानी जा रही है, वहीं अब दूसरी टीम के लिए टीम इंडिया, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला होता दिख रहा है। टीम इंडिया को अभी आने वाले वक्त में चार और टेस्ट मैच खेलने हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया को पांच, साउथ अफ्रीका को 3 और श्रीलंका को दो टेस्ट खेलने हैं।

भारत को अपनी घरेलू जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, अगर भारत यह सीरीज 3-0 या फिर 4-0 से जीतता है, तो भारत WTC के फाइनल में एंट्री कर लेगा। लेकिन हारने पर उसकी राह बहुत मुश्किल हो जाएगी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 29, 2022 12:27 PM
संबंधित खबरें