---विज्ञापन---

AUS vs IRE: आयरलैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से जीत बेहद जरूरी

AUS vs IRE: टी 20 वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मतबल ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करने उतर रही है। यह मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा ग्राउंड पर खेला जाएगा। आज ऑस्ट्रेलियाई टीम को अगर सेमीफाइनल की उम्मीदें […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Oct 31, 2022 16:00
Share :
AUS vs IRE AUS vs IRE live
AUS vs IRE AUS vs IRE live

AUS vs IRE: टी 20 वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मतबल ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करने उतर रही है। यह मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा ग्राउंड पर खेला जाएगा। आज ऑस्ट्रेलियाई टीम को अगर सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रखनी हैं तो उन्हें हर हाल में यह मैच जीतना होगा।

अभी पढ़ें IND vs SA: ‘टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से जानबूझकर हारी है’…PAK के पूर्व कप्तान के बयान से मची हलचल

---विज्ञापन---

दोनों टीमें खेल चुके हैं 3-3 मैच

टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के अब तक 3-3 मैच हुए हैं। इनमें से 1-1 बारिश की वजह से रद्द हो गया था। ऑस्ट्रेलिया को एक मैच में जीत, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ शिकस्त मिली थी। वहीं आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ आयरलैंड को हार मिली थी।

रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

अगर इतिहास के पन्ने पलटें तो ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच अब तक एक ही टी-20 मैच 2012 वर्ल्ड कप में हुआ था। यहां ऑस्ट्रेलिया जीता था। ऐसे में आज देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम जीत दर्ज करती है।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन)

डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड

अभी पढ़ें AUS vs IRE: कप्तान एरोन फिंच ने खेली अर्धशतकीय पारी, ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को दिया इतने रनों का लक्ष्य

आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन)

पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (c), लोर्कन टकर (w), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, फिओन हैंड, जोशुआ लिटिल

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Oct 31, 2022 01:22 PM
संबंधित खबरें