नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप के मुख्य टूर्नामेंट की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी। इससे पहले क्रिकेट का रोमांच चरम पर है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी 20 मुकाबले में कई रोमांचक नजारे देखे गए। एक ऐसा ही नजारा इंग्लैंड की पारी के 11वें ओवर में देखने को मिला।
जोस बटलर का पावरफुल शॉट
जोश हेजलवुड ने जैसे ही जोस बटलर को गेंद डाली तो बटलर ने इसे डीप मिडविकेट की ओर घुमा दिया। ये पावरफुल पंच इतना जोरदार था कि बॉल सीधा दर्शक दीर्घा में खड़े दर्शक के हाथ में रखी बीयर केन पर जा लगी। इस बॉल ने बीयर केन तोड़ डाली और इसमें से बीयर फैलने लग गई। हालांकि दर्शकों का मजा बीयर गिरने से किरकिरा हो गया, लेकिन कैमरे का ध्यान उनकी ओर गया तो दिन बन गया। ये नजारा देख दर्शक रोमांचित हो गए।
बारिश ने बिगाड़ा मजा
मैच की बात करें तो बारिश ने इस मुकाबले का मजा बिगाड़ दिया। बारिश की वजह से मैच को 12 ओवर का किया गया, जिसमें इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 3.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 30 रन बना सकी।
इसके बाद बारिश दोबारा हुई तो मैच रद्द करना पड़ा। इंग्लैंड पहले ही इस सीरीज के दो मुकाबले जीत चुकी थी, ऐसे में सीरीज 2-0 से उसके नाम हुई। फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से कप्तान और विकेटकीपर जोस बटलर ने 41 गेंदों में 65 रन बनाए। डेविड मलान ने 19 गेंदों में 23 और बेन स्टोक्स ने 17 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया का अब अगला मुकाबला भारत से 17 अक्टूबर को होगा। हालांकि यह वार्मअप मैच होगा, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम घर में सीरीज हार के बाद कैसा प्रदर्शन करती है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें