Virender Sehwag react Glenn Maxwell Double Century: ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान के बीच मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसे फैंस ने सालों से नहीं देखा था। ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने इस तरह बल्लेबाजी की कि फैंस के रोंगटे खड़े हो गए।
छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मैक्सी ने 128 गेंदों में 12 चौके-10 छक्के ठोक नाबाद 201 रन ठोक अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में अपनी शानदार बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचाया। मैक्सवेल की इस आश्चर्यजनक बल्लेबाजी पर वीरेंद्र सहवाग समेत कई क्रिकेटर्स ने रिएक्ट किया है।
माता आ गई मोड
मैच का लुत्फ ले रहे सहवाग ने एक के बाद एक ट्वीट किए। उन्होंने लिखा- वाह, अफगानिस्तान फायर कर रहा है। मैक्सवेल के एलबीडब्लू से बचने के बाद वह ‘माता आ गई’ मोड में जा सकते हैं। देखना दिलचस्प होना चाहिए।
Saw this coming. 200 in a run-chase, One of the all time great one day innings by Maxwell. @Gmaxi_32 was a man possessed and
great support by @patcummins30 . An innings to remember for a long long time . #AUSvsAFG https://t.co/ClOM3NdSJf pic.twitter.com/nQ8uNVh1af---विज्ञापन---— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 7, 2023
सर्वकालिक महान वनडे पारियों में से एक
इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीता तो सहवाग ने लिखा- इसे आते देखा, लक्ष्य का पीछा करते हुए 200 रन, मैक्सवेल की सर्वकालिक महान वनडे पारियों में से एक। पैट कमिंस ने मैक्सवेल का बखूबी साथ दिया। लंबे समय तक याद रखने वाली पारी…
One of the greatest individual performances on a cricket field. One of the greatest innings one would ever see. A great lesson to Never Give Up. (starsoffline.com)
Take a bow Glenn Maxwell . That was quite incredible #AUSvsAFG pic.twitter.com/c4FdlwYpBc— VVS Laxman (@VVSLaxman281) November 7, 2023
GREATEST MOMENT IN WORLD CUP HISTORY 🐐
Take a bow, Maxwell. pic.twitter.com/ccpimaGgFR
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 7, 2023
Un-freakin-believable! #Maxwell pic.twitter.com/sEvoVZvI4S
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 7, 2023
वहीं दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर लिखा- क्रिकेट के मैदान पर सबसे महान व्यक्तिगत प्रदर्शनों में से एक। यह अब तक की सबसे महान पारियों में से एक है। कभी हार न मानने का एक बेहतरीन सबक…ग्लेन मैक्सवेल को प्रणाम। वह काफी अविश्वसनीय था।
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर गौतम गंभीर ने भी इस शानदार पारी पर रिएक्ट किया। उन्होंने लिखा- अविश्वसनीय रूप से विश्वसनीय…
Edited By