India vs Pakistan: एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। लेकिन मैच से पहले सबकी नजरें कोलंबो के मौसम पर भी टिकी हैं, क्योंकि अब तक मौसम ने यहां सबसे ज्यादा अहम रोल अदा किया है। इसलिए बारिश की संभावना को देखते हुए भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। फाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया को आज का मुकाबला जीतना जरूरी है।
बारिश के पूरे आसार
कोलंबो से दोनों टीमों के फैंस के लिए बारिश को लेकर खबर अच्छी नहीं है। फिलहाल कोलंबो का मौसम पूरी तरह से साफ नजर आ रहा है। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार यहां 90 प्रतिशत बारिश के आसार है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो फिर मैच होना मुश्किल रहेगा और मुकाबला रिजर्व डे के लिए जा सकता है।
ऐसा रहेगा पिच का मिजाज
वहीं बात अगर आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच की जाए तो यहां पिच स्पिन फ्रेंडली रहेगी, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाना मुश्किल हो सकता है। इसके अलावा तेज गेंदबाजों को भी यहां विकेट निकालने के लिए पूरा जोर लगाना होगा। ऐसे में दोनों टीमें स्पिनरों पर भरोसा जता सकती है। बता दें कि इससे पहले पल्लेकेले में खेला गया मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था।
भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन/केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर/अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।
पाकिस्तान की प्लेइंग-11
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, इमाम-उल-हक, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।
ये भी देखें: India Vs Pakistan Match से पहले कैसा है कोलंबो का मौसम