---विज्ञापन---

विश्वकप और एशिया कप में नए रोल में नजर आएंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, हिटमैन ने खुद किया ऐलान

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। टीम में कुछ पुराने खिलाड़ियों की वापसी हुई है तो कुछ नए खिलाड़ियों को भी पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। खास बात यह है कि टीम के चयन के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 21, 2023 14:33
Share :
Virat and Rohit
Rohit Sharma and Virat Kohli

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। टीम में कुछ पुराने खिलाड़ियों की वापसी हुई है तो कुछ नए खिलाड़ियों को भी पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। खास बात यह है कि टीम के चयन के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़ी बातें कही हैं। रोहित शर्मा ने खुदको और विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है।

बॉलिंग करते नजर आएंगे कोहली-रोहित

दरअसल, रोहित शर्मा ने टीम के चयन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बातों का जवाब दिया। रोहित ने 2011 के विश्वकप टीम की तुलना को लेकर कहा ‘2011 की टीम में ऐसे खिलाड़ी थे जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकते थे, इस बार हमें विश्व कप के लिए हमारे पास मौजूद खिलाड़ियों के साथ काम करना होगा, हम रातों-रात ऐसे खिलाड़ी नहीं बना सकते जो गेंदबाजी कर सकें। इसके बाद हिटमैन ने कहा मैं और कोहली कुछ ओवर फेंकेंगे। हालांकि यह बात उन्होंने हंसते हुए कही।’

---विज्ञापन---

माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली अब एशिया कप और वनडे विश्वकप में बॉलिंग करेंगे। क्योंकि दोनों खिलाड़ियों के पास बॉलिंग करने का अनुभव है। दोनों ने कई मौकों पर बॉलिंग करते हुए विकेट भी निकाले हैं। क्योंकि टीम इंडिया विश्वकप और एशिया कप में ऑलराउंडर कॉम्बिनेशन बनाकर चलना चाहेगी। ऐसे में यह दोनों खिलाड़ी पार्टटाइम गेंदबाजी का जिम्मा भी संभाल सकते हैं।

ऐसा है दोनों का बॉलिंग रिकॉर्ड

बता दें कि रोहित शर्मा ने अब तक टेस्ट में 2, वनडे में 8 और टी-20 में 1 विकेट लिया है। जबकि वह आईपीएल में भी 15 विकेट ले चुके हैं। जिसमें एक हेट्रिक भी शामिल हैं। वहीं बॉलिंग में अगर बात विराट कोहली की जाए तो विराट ने वनडे और टी-20 में 4-4 विकेट लिए हैं। जबकि आईपीएल में भी वह चार विकेट ले चुके हैं।

---विज्ञापन---

कोई कही भी बल्लेबाजी के लिए तैयार रहे

वहीं बैटिंग ऑर्डर को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हर कोई किसी भी क्रम में बल्लेबाजी कर सके, यह बहुत महत्वपूर्ण है, लोगों को टीम के लिए किसी भी स्थान पर आगे बढ़ने की जरूरत है। बता दें कि एशिया कप के लिए 17 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

ये भी देखें: Team India Selection ने चौंकाया , Asia Cup में फंसाया 

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Aug 21, 2023 02:33 PM
संबंधित खबरें