---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup 2023: पाकिस्तान से छिन सकती है एशिया कप की मेजबानी, इस देश में आयोजन संभव: रिपोर्ट

नई दिल्ली: एशिया कप के आयोजन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका के आगामी एशिया कप की मेजबानी करने की संभावना है। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) टूर्नामेंट को पाकिस्तान से शिफ्ट करने के लिए तैयार है। टूर्नामेंट के आयोजन स्थल पर अंतिम निर्णय इस महीने के अंत तक आ सकता […]

Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: May 8, 2023 20:20
Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

नई दिल्ली: एशिया कप के आयोजन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका के आगामी एशिया कप की मेजबानी करने की संभावना है। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) टूर्नामेंट को पाकिस्तान से शिफ्ट करने के लिए तैयार है। टूर्नामेंट के आयोजन स्थल पर अंतिम निर्णय इस महीने के अंत तक आ सकता है। श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की ओर से टूर्नामेंट की मेजबानी का समर्थन करने की उम्मीद है। टूर्नामेंट में पाकिस्तान की भागीदारी अब तक स्पष्ट नहीं है। रिपोर्टों से संकेत मिला है कि वह इस कार्यक्रम का बहिष्कार कर सकता है।

पाकिस्तान में सुरक्षा संबंधी चुनौतियां

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) टूर्नामेंट को घरेलू मैदानों पर कराने पर अड़ा है। वहीं बीसीसीआई को एसीसी के अन्य सदस्य देशों से समर्थन मिल रहा है। हालांकि पाकिस्तान में सुरक्षा संबंधी चुनौतियों के कारण भारतीय टीम का पाकिस्तान जाना संभव नहीं है। बीसीसीआई की इस चिंता के बाद पीसीबी ने एशिया कप की मेजबानी के लिए एक हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव दिया था, जहां भारत के मैचों की मेजबानी दुबई में की जाती।

---विज्ञापन---

ब्रॉडकास्टर का समर्थन नहीं 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, उस प्रस्ताव को टूर्नामेंट ब्रॉडकास्टर के साथ किसी का भी समर्थन नहीं मिला। इसके अलावा सितंबर में संयुक्त अरब अमीरात में चरम गर्मी होने के कारण अन्य बोर्ड इस पर सहमत दिखाई नहीं दिए। समझा जाता है कि हाल ही में एसीसी सदस्यों की एक अनौपचारिक बैठक के दौरान ओमान ने भी टूर्नामेंट की मेजबानी की पेशकश की थी, लेकिन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका को एक आदर्श स्थान माना गया है।

दांबुला और पल्लेकेले हो सकते हैं वेन्यू 

रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि यदि श्रीलंका में एशिया कप का आयोजन होता है तो दांबुला और पल्लेकेले आयोजन स्थल हो सकते हैं क्योंकि कोलंबो में आमतौर पर सितंबर में मानसून का मौसम देखा जाता है। बड़ी तस्वीर में देखना होगा कि आने वाले वर्ल्ड कप पर इसका क्या असर पड़ता है। एशिया कप इस बार 50 ओवरों का खेला जाएगा। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अलावा नेपाल ने एसीसी का प्रीमियर कप जीतकर टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है। टूर्नामेंट संभावित रूप से 2 से 17 सितंबर के बीच होने वाला है।

---विज्ञापन---
First published on: May 08, 2023 08:20 PM

संबंधित खबरें