Asia Cup 2023 IND vs NEP Live Weather Update: श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जा रहे एशिया कप 2023 में सोमवार को भारत और नेपाल के बीच मैच खेला जाएगा। मैच का आयोजन एक बार फिर से श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में किया जाना है। भारत के लिए ये करो या मरो का मैच है और टीम इसे जीतने का पूरा प्रयास करेगी। लेकिन बारिश के आसार ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। पल्लेकेले में फिलहाल बादल छाए हुए हैं। ऐसे में हम आपको लाइव वेदर अपडेट बताने जा रहे हैं।
Pallekele Live Weather Update: कैसा है पल्लेकेले का मौसम?
भारत और नेपाल के बीच खेले जाने वाले मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक मैच में बारिश की 80 फीसदी संभावना है। मौसम विभाग और कई मौसम पूर्वानुमान वेबसाइटों के अनुसार, सोमवार को पल्लेकेले में सुबह में बारिश की 89 प्रतिशत और शाम में बारिश की 68 प्रतिशत संभावना है। ऐसे में पूरा मैच होना संभव नजर नहीं आ रहा है। अगर शाम के समय बारिश अगर कम होती है तो मैच कम ओवर का हो सकता है।
दोनों टीमों के स्कवॉड
भारत: रोहित शर्मा (सी), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (वीसी), रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद। सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा
नेपाल: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी, भीम शर्की, किशोर महतो, संदीप जोरा , प्रैटिस जीसी, अर्जुन सऊद, मौसम ढकाल