---विज्ञापन---

Ind VS Pak: बारिश अगर बाधा न बनी तो पाकिस्तान से आसानी से जीत सकता है इंडिया, पढ़ें 5 कारण

IND vs PAK: एशिया कप 2023 के सुपर फोर का तीसरा मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच हो रहा है। रविवार 10 सितंबर को श्रीलंका के कोलंबो में मैच शुरू हुआ, लेकिन बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया। भारतीय टीम 24.1 ओवर खेल चुकी है। 2 विकेटों के नुकसान पर 147 रन टीम ने बनाए। जैसे […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 16, 2024 23:22
Share :
India Pakistan Match
India Pakistan Match

IND vs PAK: एशिया कप 2023 के सुपर फोर का तीसरा मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच हो रहा है। रविवार 10 सितंबर को श्रीलंका के कोलंबो में मैच शुरू हुआ, लेकिन बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया। भारतीय टीम 24.1 ओवर खेल चुकी है। 2 विकेटों के नुकसान पर 147 रन टीम ने बनाए। जैसे ही पहले ही तय था कि मैच के लिए रिजर्व डे रहेगा। ऐसे में आज 11 सितंबर को आगे का मैच खेला जाएगा, लेकिन अगर आज भी बारिश बाधा नहीं बनी तो टीम इंडिया के मुकाबला जीतने के काफी चांस हैं, आखिर ऐसा क्यों कहा जा रहा है, हम आपको बताते हैं…

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: वसीम अकरम के सपनों में आते हैं विराट कोहली, IND vs PAK मैच के बीच पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा

---विज्ञापन---

रोहित-शुभमन की धुंआधार बल्लेबाजी

टीम इंडिया टॉस हार गई थी और पाकिस्तान की टीम ने पहले बॉलिंग का फैसला लिया। इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा और हरफनमौला बल्लेबाज शुभमन गिल बैटिंग करने आए। आते ही दोनों धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए। दोनों के बीच 121 रनों की पार्टनरशिप हुई। दोनों ने पाकिस्तानी बॉलर्स नसीम शाह और शाहीन अफरीदी की खूब धुलाई की। हारिस रऊफ और शादाब खान की गेंदों पर भी रन बनाए। धुंआधार बैटिंग देखकर हारिस बौखलाए तो कैप्टन आजम से भिड़ गए। इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि टीम इंडिया में शुरू में ही पकड़ बनाई, जिससे पाक खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस हिला, जो भारत के लिए अच्छी बात हो सकती है।

यह भी पढ़ें: ODI World Cup 2023: विश्वकप के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान, विलियमसन की वापसी, दो भारतीय भी शामिल

---विज्ञापन---

रोहित-शुभमन का अर्धशतक फायदेमंद

मैच में पहले बैटिंग करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अपने अर्धशतक पूरे कर लिए। इससे टीम को शुरू में ही काफी बढ़त मिल गई। DLS मामले में भी टीम इंडिया पहले ही हावी रही है। ऐसे में अगर आज मैच हुआ और टीम इंडिया 200 से ज्यादा का स्कोर बना लेती है। इसके बाद अगर मौसम ने धोखा दिया और बारिश हुई तो पाकिस्तान को कम ओवर खेलने को मिलेंगे और 200 से ज्यादा का ही टारगेट मिलेगा। ऊपर से गीली पिच-ग्राउंड परेशानी खड़ी करेंगे। बुमराह, सिराज, जडेजा और कुलदीप यादव की गेंदबाजी के सामने पाकिस्तानी खिलाड़ी वैसे ही नहीं टिक पाएंगे। इसका फायदा भी टीम इंडिया को हो सकता है।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: जानें कौन है भारत को सपोर्ट कर रही अफगानिस्तान की खूबसूरत मिस्ट्री गर्ल, कोहली और रिंकू की है बड़ी फैन

नई गेंद से टीम इंडिया को फायदा होगा

रिजर्व डे में आज मैच होने पर पाकिस्तान बॉलर्स कल वाली बॉल से ही गेंदबाजी करेंगे, लेकिन टीम इंडिया नई गेंद से बॉलिंग करेगी, ऊपर से गीली पिच-ग्राउंड होगी। इससे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को रन बनाने में परेशानी हो सकती है। उनके लिए बाउंड्री तक बॉल पहुंचाना मुश्किल हो सकता है। हवाई शॉट खेलने पर विकेट गिरने का डर रहेगा। ऐसे में नई गेंद भारतीय खिलाड़ियों को फायदा पहुंचा सकती है।

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: केएल राहुल ने वापसी पर किया बड़ा कारनामा, IND vs PAK मैच में की कोहली के इस रिकॉर्ड की बराबरी

धीमी आउटफील्ड, पाक के पास हिटर बल्लेबाज नहीं

बारिश होने से पिच-ग्राउंड गीला है और आउटफील्ड धीमी है। ऐसी आउटफील्ड होने से गेंद ज्यादा मूव करेगी, जिससे पाकिस्तान को मुश्किल होगी। अगर कम ओवरों का मैच हुआ और पाकिस्तान को ज्यादा टारगेट मिला तो तेजी से रन बनाने होंगे, लेकिन पाकिस्तान के पास अभी ज्यादा हिटर बल्लेबाज नहीं हैं। शुरुआत में खिलाड़ियों को टिकने में समय लग सकता है। ऐसे में अगर शुरू में ही पाकिस्तानी विकेट चटक गए तो टीम इंडिया को फायदा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: शाहीन अफरीदी ने ‘पापा’ बने बुमराह को दिया स्पेशल गिफ्ट, फिर भूल गए ये चीज, देखें वीडियो

कोहली-राहुल करेंगे आगे के खेल की शुरुआत

रविवार को 24 ओवर की पारी खेलते हुए अर्धशतक बनाने के बाद रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों आउट हो गए थे। आगे बैटिंग की जिम्मेदारी विराट कोहली और केएल राहुल पर है। दोनों ने बैटिंग की शुरुआत अच्छी की। राहुल 2 चौके लगा चुके। 17 रन बना चुके हैं। कोहली ने 8 रन बनाए हुए हैं। दोनों हिटर खिलाड़ी हैं। ऐसे में अगर दोनों ने अच्छी शुरुआत की तो स्कोर बड़ा होगा और ज्यादा स्कोर टीम इंडिया के फायदे का होगा।

(Xanax)

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 11, 2023 12:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें