---विज्ञापन---

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए टीमों को दिए जाएंगे चार्टर्ड प्लेन! BCB के अधिकारी ने किया खुलासा

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होकर 17 सितंबर तक चलेगा। बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान का मैच 2 सितंबर को कैंडी में होगा। पाकिस्तान में सुपर 4 समेत चार मैच खेले जाएंगे। जबकि बाकी 9 मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका में होंगे। इस बीच बांग्लादेश […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 21, 2023 13:28
Share :
Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होकर 17 सितंबर तक चलेगा। बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान का मैच 2 सितंबर को कैंडी में होगा। पाकिस्तान में सुपर 4 समेत चार मैच खेले जाएंगे। जबकि बाकी 9 मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका में होंगे। इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने खुलासा किया कि यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए एशिया कप अधिकारियों ने टीमों को चार्टर्ड उड़ानों में यात्रा कराने का फैसला किया है।

हम चार्टर्ड विमान से यात्रा करेंगे

बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने बुधवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में संवाददाताओं से कहा- हम चार्टर्ड विमान से यात्रा करेंगे। यह एशियन क्रिकेट काउंसिल की जिम्मेदारी है। बेशक, हम क्वालिटी एयरलाइन से यात्रा करना चाहेंगे, अगर वह नेशनल एयरलाइन या चार्टर्ड विमान है तो निश्चित रूप से यह सभी के लिए अच्छा होगा।

---विज्ञापन---

 

ये भी पढ़ेंः हम भारत को कहीं भी हरा सकते हैं पाकिस्तान के दिग्गज ने किया बड़ा दावा

---विज्ञापन---

 

लगातार यात्रा करने से प्रभाव पड़ेगा

उन्होंने आगे कहा- यदि आप लगातार यात्रा करते हैं तो निश्चित रूप से प्रभाव पड़ेगा। आपको दो घंटे पहले जाना होगा। इन सभी चीजों की तैयारी करना मानसिक रूप से तनावपूर्ण है। पाकिस्तान श्रीलंका से बहुत दूर है। इसलिए करने के लिए कुछ नहीं है, क्योंकि यह एसीसी का निर्णय है। हर कोई इसी तरह खेल रहा है। हमें भी इसे स्वीकार करना होगा।

तमीम इकबाल पर निर्णय ब्रेक से आने के बाद होगा 

यूनुस ने कहा कि वे तमीम इकबाल की उपलब्धता पर उनके ब्रेक के बाद वापसी पर निर्णय लेंगे। तमीम ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के अनुरोध पर अपना संन्यास का निर्णय बदल दिया था। वह डेढ़ महीने के ब्रेक पर हैं। तमीम पीठ की समस्याओं से जूझ रहे हैं। जलाल ने कहा, “तमीम 26 तारीख को लंदन जाएंगे। वहां इलाज के बाद उनकी स्थिति के आधार पर फैसला लिया जाएगा। उनकी योजना 31 तारीख तक देश लौटने की है। आगे का फैसला उनकी शारीरिक स्थिति पर निर्भर करेगा।” बीसीबी आगामी एशिया कप के लिए 31 जुलाई से अपना तैयारी शिविर शुरू करने वाली है।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Jul 20, 2023 10:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें