---विज्ञापन---

Asia Cup 2023: बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाला ये धाकड़ खिलाड़ी अचानक हुआ बाहर

Asia Cup 2023 Litton Das Ruled out: पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाने वाले एशिया कप की शुरुआत से ठीक पहले बांग्लादेश को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के धाकड़ बल्लेबाज और विकेट कीपर लिटन दास ( Litton Das) पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अनुभवी बल्लेबाज को वायरल बुखार हो गया […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 30, 2023 11:34
Share :
Asia Cup 2023 Litton Das

Asia Cup 2023 Litton Das Ruled out: पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाने वाले एशिया कप की शुरुआत से ठीक पहले बांग्लादेश को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के धाकड़ बल्लेबाज और विकेट कीपर लिटन दास ( Litton Das) पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अनुभवी बल्लेबाज को वायरल बुखार हो गया था जिससे वे समय पर ठीक नहीं हो पाए। जिसके चलते उन्हें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देखने को मिला है। उनकी जगह रिप्लेस्मेंट का भी ऐलान हो गया है।

अनामुल हक को किया गया शामिल

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “बीसीबी के राष्ट्रीय चयन पैनल ने 30 वर्षीय दाएं हाथ के खिलाड़ी अनामुल हक बिजॉय को लिटन के रिप्लेसमेंट के रूप में नामित किया है।”अनामुल हक ने 44 वनडे खेले हैं और 1254 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक शामिल हैं। बांग्लादेश के लिए उनका आखिरी वनडे मैच पिछले साल दिसंबर में भारत के खिलाफ था। वह बुधवार को बांग्लादेश टीम में शामिल होने के लिए श्रीलंका पहुंचने वाले हैं।

अनामुल हक ने घरेलू क्रिकेट में बनाए रन

राष्ट्रीय चयन पैनल के अध्यक्ष, मिन्हाजुल आबेदीन ने दास की जगह अनामुल को शामिल करने पर कहा है कि : “वह (अनामुल) घरेलू क्रिकेट में रन बनाने वालों में से रहा है और हमने बांग्लादेश टाइगर्स कार्यक्रम में उसकी निगरानी करना जारी रखा है। वह हमेशा हमारे विचार में थे।” बीसीबी ने आगे कहा कि “लिटन की अनुपलब्धता के कारण, हमें एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज की जरूरत थी जो विकेटकीपिंग कर सके और अनामुल को मंजूरी मिल गई।”

एशिया कप के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड

शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन ध्रुबो, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, नईम शेख, शमीम हुसैन, तंज़ीद हसन तमीम, तंज़ीम हसन साकिब, एनामुल हक बिजॉय।

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 30, 2023 11:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें