---विज्ञापन---

Asia Cup 2023: अफगानिस्तान की हार से क्रिकेट जगत में फैली सनसनी, अश्विन समेत अन्य खिलाड़ियों ने ऐसे किया रिएक्ट

Asia Cup 2023 AFG vs SL: एशिया कप 2023 में ग्रूप स्टेज के आखिरी मैच में अफगानिस्तान को रोमांचक मैच में 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा। उतार-चढ़ाव से भरे मैच में अफगानिस्तान ने गजब का जज्बा दिखाया और क्वालिफिकेशन के बेहद करीब पहुंच गई लेकिन अंत में उसे हार मिली। जिसके चलते […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 6, 2023 11:42
Share :
Asia Cup 2023 AFG vs SL

Asia Cup 2023 AFG vs SL: एशिया कप 2023 में ग्रूप स्टेज के आखिरी मैच में अफगानिस्तान को रोमांचक मैच में 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा। उतार-चढ़ाव से भरे मैच में अफगानिस्तान ने गजब का जज्बा दिखाया और क्वालिफिकेशन के बेहद करीब पहुंच गई लेकिन अंत में उसे हार मिली। जिसके चलते टीम सुपर 4 से बाहर हो गई। इस करारी हार के बाद क्रिकेट जगत में सनसनी फैल गई है। कई खिलाड़ी अफगानिस्तान के जज्बे को सलाम कर रहे हैं वहीं बाकि टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठा रहे हैं क्योंकि उन्हें सही टार्गेट ही नहीं पता था।

श्रीलंका के खिलाफ 292 रन के सनसनीखेज लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान लगभग 3 रन से चूक गई और अंत में 37.4 ओवर में 289 रन पर सिमट गई।रविवार को लाहौर में बांग्लादेश से अपना पहला मैच 89 रनों से हारने के बाद, अफगानिस्तान को मंगलवार को अपने अंतिम ग्रुप बी गेम में श्रीलंका के खिलाफ जीत की स्थिति का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान को न सिर्फ जीत की जरूरत थी बल्कि नेट रन रेट के आधार पर सुपर फोर में जाने के लिए उन्हें एक कठिन क्वालीफिकेशन सिनेरियो का सामना करना पड़ा।

---विज्ञापन---

अफगानिस्तान से हो गई ये चूक

सुपर 4 में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को 37.1 ओवर में 292 रन का पीछा करना था। ऐसा ना होने पर भी टीम अगर 37.5 ओवर तक 295 के स्कोर पर पहुंच जाती तो क्वालिफाई कर जाती। लेकिन ना ही टीम के खिलाड़ी बल्कि कोच को इसका अंदाजा था। जिसके चलते 38वें ओवर में 9वां विकेट गंवाने के बाद 10वें नंबर के बेट्समैन ने तीन गेंद डॉट खेली और अंत में आउट हो गए। अगर उन्हें पता होता तो फजल फारुकी एक रन लेकर राशिद को स्ट्राइक दे सकते थे। जिसके बाद छक्का जड़ते ही टी्म को जीत मिल जाती।

क्रिकेट जगत ने ऐसे किया रिएक्ट

 

 

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 06, 2023 11:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें