Ashes series 2023: एशेज सीरीज के तहत खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की। लगातार दो टेस्ट जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया तीसरे मुकाबले में बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर दोनों ही पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए और स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने स्टार बल्लेबाज वॉर्नर को ड्रॉप करने का सुझाव दिया है।
और पढ़िए – इंग्लैंड की जीत के बावजूद इस एक बात को लेकर दुखी हैं हैरी ब्रूक, मैच के बाद खुद किया खुलासा
माइकल डेविड वॉर्नर को ड्रॉप करने का सुझाव दिया
ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज रहे माइकल क्लार्क ने डेविड वॉर्नर को ड्रॉप करने का सुझाव दिया है। उन्होंने चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की बात भी कही है। स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की दिक्कत ये है कि वो वॉर्नर को लगातार मौका दे रहे हैं और स्टुअर्ट ब्रॉड अपने आंकड़े बेहतर करते जा रहे हैं।’
इन खिलाड़ियों से करा सकते हैं ओपनिंग
माइक क्लार्क ने अपने बयान में कहा कि ‘मेरे हिसाब से ओपनिंग के लिए आपके पास और भी विकल्प हैं। मिचेल मार्श फॉर्म में हैं। वो भी ये काम कर सकते थे। ट्रैविस हेड ये काम कर सकते थे। मार्नस लैबुशेन तीसरे नंबर पर ज्यादा रन नहीं बना रहे हैं और इसी वजह से वो ओपन कर सकते हैं। स्मिथ तीसरे और ट्रैविस हेड चौथे नंबर पर खेल सकते हैं।’
एशेज सीरीज में वॉर्नर का प्रदर्शन
डेविड वॉर्नर टेस्ट में लंबे समय से बढ़िया नहीं कर पाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज सीरीज में भी वॉर्नर का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है, उनके नाम पर केवल एक पचास से अधिक का स्कोर है। उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में अब तक 9, 36, 66, 25, 4 और 1 का स्कोर दर्ज किया है।
और पढ़िए – गावस्कर की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे कप्तान रोहित, बोले- ‘इतना अनुभव फिर भी प्रदर्शन निराशाजनक’
मैच का हाल
अगर तीसरे टेस्ट की बात करें तो हेडिंग्ले में खेले गए मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में वापसी भी कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के सामने 251 रनों का टार्गेट रखा था। मेजबान टीम ने इस लक्ष्य को खेल के चौथे दिन सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की इस जीत में हैरी ब्रूक का काफी बड़ा योगदान रहा जिन्होंने दूसरी पारी में 75 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें