---विज्ञापन---

‘इंग्लैंड से सीखना चाहिए’, मैथ्यू हेडन ने ऑस्ट्रेलिया टीम को दी चौंकाने वाली सलाह

Matthew Hayden: इग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत लिया है। इस मुकाबले के बाद पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) को एक अहम सलाह दी है। मैथ्यू हेडन ने […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Jun 22, 2023 20:22
Share :
Matthew Hayden
Matthew Hayden

Matthew Hayden: इग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत लिया है। इस मुकाबले के बाद पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) को एक अहम सलाह दी है।

मैथ्यू हेडन ने सलाह देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया को चाहिए कि वो इंग्लैंड के बैजबॉल एप्रोच से कुछ सीख लें। मैथ्यू हेडन ने कुछ ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को लेकर कहा है कि उन्हें प्रो-एक्टिव रहना चाहिए। हेडन कहते हैं कि भले ही इंग्लैंड को बैजबॉल एप्रोच के बाद भी हार गई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम उनसे सीख ले सकती है।

स्पोर्ट्स क्रीडा में छपी खबर के अनुसार, SENQ ब्रेकफास्ट पर बातचीत के दौरान उन्होंने मैथ्यू हेडन ने कहा कि ‘अब वे केवल एक ही तरीके से खेलेंगे। बेन स्टोक्स ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा भी कि भले ही इस मैच में नतीजा उनके पक्ष में नहीं रहा लेकिन इसकी वजह से वो अपने खेलने के तरीके में बदलाव नहीं करेंगे।’

उस्मान ख्वाजा को बैजबॉल स्टाइल में खेलने की जरूरत थी

मैथ्यू हेडन ने आगे कहा कि ‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम उनसे काफी कुछ सीख सकती है। उस्मान ख्वाजा ने दूसरी पारी में काफी अच्छी बैटिंग की लेकिन एक समय ऐसा था, जब उनको भी बैजबॉल स्टाइल में खेलने की जरूरत थी।’

बैजबॉल एप्रोच के तहत पहला टेस्ट खेली थी इंग्लैंड

आपको बता दें कि एशेज सीरीज का पहला मुकाबला भले ही इंग्लैंड की टीम हार गई, लेकिन उन्होंने अपने बैजबॉल एप्रोच के तहत ही इस मुकाबले में खेला। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खेल के पहले दिन ही 393 रन बना दिए थे और इसी स्कोर पर अचानक उन्होंने अपनी पारी डिक्लेयर करके सबको चौंका दिया था। हालांकि इंग्लैंड को आखिर में आकर कुछ रन कम पड़ गए और वो मुकाबला हार गए। इसे लेकर बेन स्टोक्स की आलोचना भी हुई, हालांकि स्टोक्स ने अपने फैसले को सही बताया।

एशेज सीरीज के पहले टेस्ट का हाल

अगर मैच की बात करें तो एशेज सीरीज का पहला मुकाबला एजबेस्टन में खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने पहली पारी में 392 रन बनाए थे। फिर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 273 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 273 रन बोर्ड पर लगाए और ऑस्ट्रेलिया को 281 रनों का टारगेट दिया था। ऑस्ट्रेलिया को आखिर दिन 174 रन बनाने थे। ऑस्ट्रेलिया ने खेल के आखिरी दिन 281 रनों के टार्गेट को 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

First published on: Jun 22, 2023 08:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें