नई दिल्ली: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन में खेला जा रहा एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट में रोमांच का नजारा देखने को मिला। कभी मैच का रुख इंग्लैंड की तरफ होता तो कभी ऑस्ट्रेलिया की ओर…पल-पल बदलते इस शानदार टेस्ट में 281 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पांचवें दिन इंग्लिश गेंदबाजों ने एक-एक कर झटके दिए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को पार लगाने की जिम्मेदारी उस्मान ख्वाजा ने उठाई, लेकिन वे भी 65 रन बनाकर आउट हो गए। 209 रन पर 7 विकेट आउट होने के बाद टीम को जीत दिलाने की पूरी जिम्मेदारी विकेटकीपर एलेक्स कैरी और कप्तान पैट कमिंस पर आ गई, लेकिन कैरी को जो रूट ने इस अंदाज में आउट किया कि क्रिकेटप्रेमी दांतों तले अंगुली दबा बैठे।
और पढ़िए – टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के 12 साल पूरे, डेब्यू को किया याद, जानें कैसा रहा था प्रदर्शन
81वें ओवर में दिखा नजारा
ये नजारा 81वें ओवर में देखने को मिला। रूट ने इस ओवर की तीसरी गेंद डाली तो कैरी ने इसे आगे बढ़कर स्ट्रेट की ओर ठोकने की कोशिश की, लेकिन ये क्या? जो रूट ने प्रजेंस ऑफ माइंड का परिचय देते हुए तुरंत सही पोजिशन ली और दोनों हाथों से बॉल को कैच कर कैरी को पवेलियन रवाना कर दिया। परफेक्ट टाइमिंग के साथ लिया गया ये शानदार कैच क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। कैरी 50 गेंदों में 2 चौकों के साथ 20 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट 227 रन पर गिरा।
WHAT. A. GRAB.
---विज्ञापन---Joe Root makes no mistake this time!
Eight down. #EnglandCricket |#Ashes pic.twitter.com/aUl8MeRbwm
— England Cricket (@englandcricket) June 20, 2023
और पढ़िए – ऑस्ट्रेलिया ने निकाली ‘बैजबॉल’ की हवा, इंग्लैंड को ले डूबीं ये गलतियां
कैरी ने पहली ईनिंग में शानदार बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए थे। उन्होंने 99 गेंदों में 10 चौके-1 छक्का ठोक 66 रन जड़े थे। हालांकि दूसरी पारी में महत्वपूर्ण समय में उनका बल्ला नहीं चल पाया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By