---विज्ञापन---

Ashes 2023: ‘मुझे इसका लंबे समय से इंतजार था’ शतकीय पारी के बाद गदगद हुए मिचेल मार्श, कही ये बात

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेडिंग्ले में एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन जहां अन्य बल्लेबाज परेशानी में दिखे वहीं दूसरी ओर मिचेल मार्श ने अलग ही लय पकड़ते हुए शतक जड़ा। 2019 के बाद पहला टेस्ट मैच खेल रहे मार्श इस पारी के बाद […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Feb 15, 2024 19:47
Share :
Mitchell Marsh Australia vs Pakistan PLAYER OF THE MATCH
मिचेल मार्श। (Social Media)

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेडिंग्ले में एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन जहां अन्य बल्लेबाज परेशानी में दिखे वहीं दूसरी ओर मिचेल मार्श ने अलग ही लय पकड़ते हुए शतक जड़ा। 2019 के बाद पहला टेस्ट मैच खेल रहे मार्श इस पारी के बाद निशब्द रह गए और इसे बेहद खास बताया।

शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद मार्श ने जवाबी हमला करते हुए शतक जमाकर ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन हेडिंग्ले में 263 रनों का प्रतिस्पर्धी स्कोर दिया। स्विंग होती गेंद के साथ 85-4 पर आते हुए, उन्होंने 59 गेंदों पर अपना अर्धशतक और 102 गेंदों पर शतक पूरा किया। वे काफी तेजी से खेले और इंग्लैंड के सामने उनका ही खेल दिखाया।

---विज्ञापन---

ये काफी अद्भुत अनुभव- मार्श

बीबीसी स्पोर्ट से बात करते हुए, मार्श ने कहा कि श्रृंखला के लिए कैमरून ग्रीन का बैकअप बनने के लिए तैयार होने के बाद, बैगी ग्रीन को फिर से पहनना अद्भुत लगा।

उन्होंने कहा कि “यह बहुत अद्भुत था। मेरे पास शब्द नहीं थे। यह एक पागलपन भरा दिन था। अपना बैगी ग्रीन पहनकर वापस आना अच्छा था ।इसमें बहुत मेहनत लगी है। मैंने चुना टखने की सर्जरी करवाने के कारण और इस दौरे पर जाने के लिए पिछली ऑस्ट्रेलियाई गर्मियों में चूक गया।मुझे वापस आने में सक्षम होने पर वास्तव में गर्व है। मैं इसका लंबे समय से इंतजार कर रहा था।’

---विज्ञापन---

अंतिम समय पर टीम में किया गया चयन

सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर मिचेल मार्श को अंतिम समय में ग्यारह में शामिल किया गया था क्योंकि ग्रीन को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव का अनुभव हुआ था। 118 रनों की पारी खेलने के बाद, 31 वर्षीय खिलाड़ी ने जैक क्रॉली का महत्वपूर्ण विकेट लिया, जिन्होंने स्लिप की ओर शॉट मारा और आउट हो गए।

पहले दिन गिरे 13 विकेट

बता दें कि हेडिंग्ले में एशेज के पहले दिन मार्क वुड ने अपनी तेज रफ्तार से कहर बरपाया और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। वुड ने 5 विकेट लिए जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल 263 पर ऑलआउट हो गई। हालांकि बाद में कंगारुओं ने भी इंग्लैंड के तीन विकेट निकाल लिए।

(https://cashcofinancial.com/)

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Jul 07, 2023 11:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें