Ashes 2023: एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड ने बैक टू बैक तीन विकेट झटके और मुकाबले में वापसी की। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 384 रनों का पीछा करते हुए बिना विकेट खोए 135 रन बना लिए और मैच पर पूरी तरह पकड़ बनाई थी। लेकिन जब पांवचें दिन का खेल शुरू हुआ तो इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 2 जबकि एक विकेट मार्क वुड ने निकालकर दिया है। मार्क वुड ने मार्नस लाबुशेन का शिकार किया।
मार्क वुड ने ऐसे किया लाबुशेन का शिकार
दरअसल, इंग्लैंड के लिए आखिरी दिन मार्क वुड 49वां ओवर करने आए थे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने मार्नस लाबुशेन को फंसा लिया। वुड की गेंद तेज रफ्तार से पिच पर गिरी और कांटा बदलकर बाहर की तरफ गई। जिस पर बल्लेबाज फंस गए और बल्ले का ऐज लेकर स्लिप में खड़े जैक क्राउली के हाथों में चली गई। 33 गेंद पर 13 रन बनाकर जब लाबुशेन पवेलियन लौट रहे थे तब वह बेहद निराश दिखे।
Mark Wood is 𝗶𝗻𝗲𝘃𝗶𝘁𝗮𝗯𝗹𝗲! #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/o85ZNsfauk
— England Cricket (@englandcricket) July 31, 2023
---विज्ञापन---
ऑस्ट्रेलिया को चाहिए 191 रन
एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया 384 रनों का टारगेट दिया है। फिलहाल मुकाबले का पांचवां यानी आखिरी दिन का खेल चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 193 रन बना लिए हैं। कंगारू टीम को यहां से 191 रनों की दरकार है। क्रीज पर स्टीव स्मिथ 17 जबकि ट्रेविस हेड 9 रन बनाकर नाबाद हैं।
मैच का हाल
एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 283 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों पर समेट दिया था। फिर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 295 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 384 रनों का टारगेट दिया है। यह मैच द ओवल में खेला जा रहा है।