---विज्ञापन---

Ashes 2023: लॉर्ड्स टेस्ट से पहले जोश टंग ने भरी हुंकार, बोले- ‘मेरा टॉर्गेट स्टीव स्मिथ का विकेट लेना’

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का दूसरा मैच 28 जून 2023 को खेला जाने वाला है। प्रतिष्ठित लॉर्ड्स मैदान पर आयोजित इस मैच के लिए इंग्लैंड ने पहले ही अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। टीम में अनुभवी ऑलराउंडर मोइन अली को टीम से बाहर कर […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 28, 2023 12:08
Share :
Ashes 2023 Josh Tongue

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का दूसरा मैच 28 जून 2023 को खेला जाने वाला है। प्रतिष्ठित लॉर्ड्स मैदान पर आयोजित इस मैच के लिए इंग्लैंड ने पहले ही अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। टीम में अनुभवी ऑलराउंडर मोइन अली को टीम से बाहर कर दिया गया था, और 25 वर्षीय जोश टंग को टीम में शामिल किया गया था क्योंकि इंग्लैंड स्पिन विकल्प के रूप में जो रूट के साथ एक ऑल-आउट तेज आक्रमण के साथ जा रहा है।

जोश टंग खेल रहे पहला एशेज टेस्ट

पहली बार एशेज खेल रहे जोश टंग ने टीम में चयन होने के बाद खुशी व्यक्त की और कहा कि ये उनके सपने पूरे होने जैसा है। ईसीबी द्वारा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किए गए एक वीडियो में, जोश टोंग्यू उस पल को प्रतिबिंबित करने के लिए आगे आए और कहा कि वह मैदान पर उतरने और अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए बहुत उत्साहित थे।

---विज्ञापन---

जोश टंग ने वीडियो में कहा, “यह एक अद्भुत एहसास है। मैं एक छोटे बच्चे के रूप में बड़ा हुआ और हमेशा एशेज श्रृंखला में शामिल होना चाहता था। यह एक सपना सच होने जैसा है और मैं आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं। जो कोई भी एशेज श्रृंखला में खेलेगा, वह कहेगा कि यह विशेष है। मैं भी जिस दौर से गुजरा हूं, उसके कारण यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक विशेष क्षण है।’

स्टीव स्मिथ का विकेट लेना प्राथमिकता

जोश टंग ने इसके अलावा मैच से पहले अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। उनके मुताबिक वो स्टीव स्मिथ का विकेट लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर स्मिथ का विकेट उन्होंने ले लिया तो ये काफी अच्छी बात होगी। इसीबी द्वारा जारी वीडियो में वे कहते हैं कि ‘जब मैं छोटा था तब एशेज में खेलने का सपना देखा करता था और इसी वजह से आज ये सपना सच हो रहा है। स्टीव स्मिथ को दोबारा आउट करना काफी शानदार रहेगा। जब पहली बार उन्हें आउट किया था तो फिर मुझे काफी खुशी मिली थी। कप्तान बेन स्टोक्स जो भी कहेंगे वो मैं करने के लिए तैयार हूं।’

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जोश टंग, जेम्स एंडरसन।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jun 28, 2023 11:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें