---विज्ञापन---

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव, जोश इंग्लिश की जगह 6 शतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी को मिला मौका

Ashes 2023: इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने से खेली जाने वाली एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सभी को इंप्रेस करने वाले जिमी पियर्सन को दूसरे टेस्ट से टीम में शामिल किया जाएगा। उन्हें जोश इंग्लिस के टेंपरेरी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह मिलेगी। […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: May 26, 2023 13:53
Share :
Ashes 2023 Jimmy Peirson

Ashes 2023: इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने से खेली जाने वाली एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सभी को इंप्रेस करने वाले जिमी पियर्सन को दूसरे टेस्ट से टीम में शामिल किया जाएगा। उन्हें जोश इंग्लिस के टेंपरेरी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह मिलेगी। एलेक्स कैरी टीम के फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर हैं और जोश इंग्लिस उनके बैकअप हैं। हालांकि एजबेस्टन में पहले टेस्ट मैच के बाद जोश पैटरनिटी लीव पर पर्थ रवाना हो जाएंगे। उनके बैकअप के तौर पर जिमी पियर्सन कंगारू टीम के साथ जुड़ेंगे।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन

बता दें कि 2020-21 अभियान की शुरुआत के बाद से जिमी पियर्सन ने 37.13 की औसत से 1337 रन बनाए हैं और इस प्रक्रिया में 6 शतक भी बनाए हैं। इस प्रकार, वह इस समय शानदार फॉर्म में है लेकिन इस समय उपलब्ध एलेक्स कैरी के साथ, क्रिकेटर के लिए प्लेइंग 11 में जगह बनाना मुश्किल होगा।

---विज्ञापन---

विशेष रूप से, पीरसन ने हाल ही में दो दौरों पर ऑस्ट्रेलिया ए का प्रतिनिधित्व किया और 2022 में श्रीलंका के खिलाफ शतक बनाया। अब उन्हें आगामी एशेज 2023 में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने का अवसर।

पिछले साल व्यक्त की थी इच्छा

बता दें कि पिछले साल ही, विकेटकीपर-बल्लेबाज ने एशेज में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने की इच्छा व्यक्त की। वह दृढ़ निश्चयी था और अभी भी ऐसा ही है जैसा कि उसने पहले कहा था कि अगर वह टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलता है तो यह उसे बहुत निराश करेगा।

---विज्ञापन---

पियर्सन ने कहा था कि- मैंने अब से कुछ साल पहले इंग्लैंड में प्रीमियर लीग क्रिकेट खेला है, लेकिन फिर से उन परिस्थितियों का अनुभव करना और अपने खेल को विकसित करना पसंद करूंगा। अगर मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलता हूं तो निराशा होगी, लेकिन जब मेरा काम पूरा हो जाएगा तो मैं बस इतना कर सकता हूं कि अपनी कुर्सी पर बैठ जाऊं और जान लूं कि मैंने वह सब कुछ किया जो मैं कर सकता था।’

Ashes 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ ( उप कप्तान), मिचेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर, जिमी पीयर्सन।

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: May 26, 2023 01:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें